Site icon hindi.revoi.in

अमेरिका : मिसिसिपी में विमान अपहरण का दावा! पायलट ने शॉपिंग सेंटर पर क्रैश करने की धमकी दी

Social Share

नई दिल्ली, 3 सितम्बर। अमेरिका के मिसिसिपी में एक विमान के अपहरण की घटना सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पायलट ने विमान को शॉपिंग सेंटर पर क्रैश कराने की धमकी दी है। पुलिस का कहना है कि एक पायलट ने इस विमान को मिसिसिपी के टुपेलो में एक स्थानीय वॉलमार्ट में जान बूझकर दुर्घटनाग्रस्त करने की धमकी भी दी है।

स्थानीय वॉलमार्ट और पास के एक स्टोर को खाली कराया गया

टुपेलो पुलिस विभाग ने कहा कि वॉलमार्ट और पास के एक स्टोर को खाली करा लिया गया है। विमान ने शनिवार सुबह लगभग पांच बजे चक्कर लगाना शुरू किया और तीन घंटे से अधिक समय बाद भी हवा में है। पुलिस ने कहा कि उसने सीधे पायलट से संपर्क किया है। इसने कहा कि नागरिकों को तब तक उस क्षेत्र से दूर रहना चाहिए जब तक कि सब कुछ स्पष्ट न हो जाए।

दोहरे इंजन वाले विमान का पायलट टुपेलो क्षेत्रीय हवाई अड्डे का कर्मचारी

पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि वह पायलट से सीधे संपर्क साधने में सफल रही है। पुलिस के अनुसार इस प्रकार के हवाई जहाज से खतरे का क्षेत्र टुपेलो से भी बहुत बड़ा है। पायलट टुपेलो क्षेत्रीय हवाई अड्डे का कर्मचारी है और संबंधित विमान दोहरे इंजन वाला 1987 बीच सी 90 ए है, जिसमें नौ सीटें हैं। इसका स्वामित्व साउथ ईस्ट एविएशन, एलएलसी, ऑक्सफोर्ड, मिसिसिपी के पास है।

कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने नॉर्थईस्ट मिसिसिपी डेली जर्नल को बताया कि विमान टुपेलो के आसपास के हवाई क्षेत्र से निकल गया था और पास के ब्लू स्प्रिंग्स में एक टोयोटा निर्माण संयंत्र के पास उड़ान भर रहा था। गवर्नर टेट रीव ने ट्विटर पर लिखा, ‘राज्य के कानून प्रवर्तन और आपातकालीन अधिकारी इस खतरनाक स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए हैं। सभी नागरिकों को सतर्क और टुपेलो पुलिस विभाग द्वारा दी जाने वाली जानकारी से अवगत रहना चाहिए।’

Exit mobile version