Site icon hindi.revoi.in

हेमंत सोरेन का धीरज साहू से कनेक्शन का दावा, ED ने कांग्रेस सांसद को भेजा समन

Social Share

रांची, 8 फरवरी। झारखंड में कथित जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की गिरफ्त में चल रहे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का अब कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू का कनेक्शन सामने आया है। ईडी ने अब उसी केस में धीरज साहू को समन भेजा है और उन्हें पूछताछ के लिए 10 फरवरी को बुलाया है। आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

धीरज साहू ने हेमंत सोरेन को दी थी BMW SUV

आरोप लग रहा है कि झारखंड के कांग्रेस सांसद धीरज साहू ने हेमंत सोरेन को BMW SUV कार दी थी। इस क्रम में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के परिसर में जो BMW मिली है, वह धीरज साहू के फर्म के नाम से पंजीकृत है। इसी को आधार बनाकर केंद्रीय जांच एजेंसी ने पूछताछ के लिए साहू को समन भेजा है।

351.8 करोड़ रुपये की बरामदगी से चर्चा में आए थे साहू

उल्लेखनीय है कि 64 वर्षीय धीरज साहू उस वक्त भी काफी चर्चा में आए थे, जब दिसम्बर के महीने में आयकर विभाग ने उनके परिसरों से 351.8 करोड़ रुपये कैश बरामद किए थे। उस वक्त आयकर विभाग की टीम ने ओडिशा आधारित एक कम्पनी Boudh Distillery Pvt. Ltd. (BDPL) के खिलाफ यह काररवाई की थी। तभी यह बात सामने आई थी कि इस कम्पनी को कांग्रेस सांसद का परिवार प्रोमोट करता है।

हेमंत से कनेक्शन के बारे में साहू से पूछताछ करना चाहता है ईडी

सूत्रों ने कहा कि ईडी साहू से हेमंत सोरेन के साथ उनके कनेक्शन के बारे में पूछताछ करना चाहता है। इसके अलावा कुछ समय पहले ईडी की टीम ने दिल्ली में JMM नेता के घर से जो BMW SUV बरामद की थी, उस मामले में भी धीरज साहू से पूछताछ करना चाहती है। जांच एजेंसी ने बुधवार को गुरुग्राम के करदारपुर गांव में एक ठिकाने पर छापेमारी की थी।  सूत्रों ने कहा कि इसी पते पर हरियाणा नंबर की SUV पंजीकृत थी। इसी केस में कोलकाता में भी दो ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। ED को संदेह है कि यह गाड़ी ‘बेनामी’ तौर पर धीरज साहू से जुड़ी है।

Exit mobile version