वाराणसी, 17 जनवरी। सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार शाम को काशी पहुंचे। उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया तथा क्रूज पर सवार होकर दशाश्वमेध घाट पर आयोजित होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती को देखा। दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा आयोजित मां गंगा की दैनिक आरती में मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत अपनी पत्नी श्रीमती सविता वशिष्ठ तथा कई अन्य न्यायमूर्तियों के साथ क्रूज पर सवार होकर शामिल हुए। वे आरती के दर्शन कर मंत्रमुग्ध हो गए।
मुख्य न्यायाधीश के साथ उच्चतम न्यायालय के पांच अन्य न्यायाधीश तथा इलाहाबाद उच्च न्यायालय के 16 न्यायाधीश भी इस दौरे पर हैं। सभी न्यायाधीश ताज होटल, नदेसर पैलेस में ठहरे हुए हैं। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरुण भंसाली सहित कई अन्य न्यायाधीश भी यहां रुके थे। वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए विभिन्न मार्गों पर रूट डायवर्जन प्लान जारी किया गया था।
शनिवार को मुख्य न्यायाधीश ने चंदौली सहित छह जिलों में बनने वाले जिला एवं सत्र न्यायालयों के भवनों के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार सुबह 9:30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचें जहां से वे सीधे मुख्य न्यायाधीश के कार्यक्रम में शामिल होने चंदौली रवाना हों गये। योगी दोपहर बाद वे सर्किट हाउस लौटेंगे तथा कानून-व्यवस्था व विकास कार्यों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। इसके बाद वे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर तथा काल भैरव मंदिर में दर्शन कर लौट जाएंगे।

