भोपाल, 12 जुलाई। केंद्र सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्रालय का पदभार संभालते ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने गृहराज्य मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात दी है। इसके तहत रविवार को उन्होंने मध्य प्रदेश के लिए आठ नई विमान सेवाओं को मंजूरी प्रदान कर दी।
दिलचस्प यह है कि निजी विमानन कम्पनी स्पाइसजेट की इन आठ उड़ानों का संचालन इसी माह 16 जुलाई से प्रारंभ होगा। इसके साथ ही अब अहमदाबाद, सूरत और पुणे से लिए मध्य प्रदेश के शहरों से सीधी उड़ान हो जाएगी।
सिंधिया ने एक ट्वीट में इस निर्णय की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘हमारे लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि स्पाइसजेट 16 जुलाई से मध्य प्रदेश से आठ नई उड़ानें शुरू करने जा रहा है : ग्वालियर-मुम्बई-ग्वालियर, ग्वालियर-पुणे-ग्वालियर, जबलपुर-सूरत-जबलपुर और अहमदाबाद-ग्वालियर-अहमदाबाद।’
इन उड़ानों के शुरू होने से राष्ट्रीय पटल पर तेजी से मध्य प्रदेश के लोगों का संपर्क बढ़ेगा। साथ ही राज्य में पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा। हालांकि ज्योतिरादित्य के मंत्री बनने से पहले ही इन प्रस्तावों पर मुहर लग गई थी। अब अंतिम मंजूरी के बाद सिंधिया ने इसकी घोषणा कर दी।
खजुराहो में एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने की मांग
इस बीच मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वी.डी. शर्मा ने भी नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को एक चिट्ठी लिखी है। इस पत्र के जरिए उन्होंने पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सिंधिया से खजुराहो में एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने की मांग की है।
( Photo- Social Media)