Site icon Revoi.in

नवनिर्वाचित सांसद व अभिनेत्री कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारने वाली CISF कांस्टेबल निलंबित

Social Share

नवनिर्वाचित सांसद व अभिनेत्री कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारने वाली CISF कांस्टेबल निलंबित

नई दिल्ली, 6 जून। हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत को गुरुवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कथित तौर पर थप्पड़ मारने वाली केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर को निलंबित कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीआईएसएफ ने महिला कांस्टेबल को निलंबित करने के साथ उसके खिलाफ स्थानीय पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करने के लिए शिकायत दी है। डीएसपी मोहाली केएस संधू ने मीडिया को दिए बयान में कहा, ‘सीआईएसएफ कमांडेंट ने मुझे बुलाया है। मैं जांच के लिए एयरपोर्ट जा रहा हूं। मैं आपको घटनाक्रम से अवगत कराऊंगा।’

उल्लेखनीय है कि गुरुवार दोपहर चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की एक महिला अधिकारी ने रनौत को कथित तौर पर थप्पड़ मारा। इस मामले की जांच के लिए वरिष्ठ सीआईएसएफ अधिकारियों की एक जांच समिति गठित की गई है। घटना के तुरंत बाद रनौत ने कहा कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान दिल्ली जाते समय सीआईएसएफ की एक महिला कांस्टेबल ने उनके चेहरे पर थप्पड़ मारा और उनके साथ दुर्व्यवहार किया।

सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किए गए ‘पंजाब में आतंक और हिंसा में चौंकाने वाली वृद्धि’ शीर्षक वाले एक वीडियो बयान में रनौत ने कहा कि वह सुरक्षित और ठीक हैं, लेकिन पंजाब में आतंकवाद बढ़ने को लेकर चिंतित हैं। गौरतलब है कि कंगना हिमाचल प्रदेश के मंडी निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुनी गईं, जहां उन्होंने अपने निकटतम कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी विक्रमादित्य सिंह को 74,000 से अधिक मतों से हराया।

वहीं रनौत को थप्पड़ मारने के बाद, CISF की महिला कांस्टेबल कुलविंदर ने गुस्से में कहा कि वह उस समय प्रदर्शन कर रहे किसानों के खिलाफ रनौत के बयान से आहत हैं। उसने कहा कि उसकी मां ने भी किसानों के विरोध प्रदर्शन में भाग लिया था। सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में CISF कांस्टेबल को हिन्दी में यह कहते हुए सुना जा सकता है – ‘इसने बयान दिया था ना 100-100 रुपये के लिए बैठती है वहां पे, मेरी मां बैठी थी।’

स्मरण रहे कि दिसम्बर 2020 में, रनौत को एक बुजुर्ग महिला के बारे में उनके ‘अपमानजनक’ ट्वीट के लिए माफी मांगने के लिए कहा गया था, जिसके बारे में उन्होंने कहा था कि वह ‘100 रुपये में उपलब्ध हैं।’ उन्होंने सुझाव दिया था कि उन्हें किसानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए काम पर रखा जा सकता है। उस समय दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति (DSGMC) के प्रमुख मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा था कि अभिनेत्री को एक सप्ताह के भीतर बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए। हालांकि विवाद के तुरंत बाद रनौत ने ट्वीट हटा दिया था।