Site icon hindi.revoi.in

गुजरात : सूरत हवाई अड्डे पर CISF ने दो करोड़ रुपये से अधिक कीमत के कच्चे हीरे के साथ एक शख्स को पकड़ा

Human fingerprints and handcuffs

Social Share

सूरत, 16 जून। दुबई जाने वाले एक भारतीय यात्री को सूरत हवाई अड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने दो करोड़ रुपये से अधिक कीमत के कच्चे हीरे छिपाने के आरोप में पकड़ा है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शनिवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे जब संजयभाई मोराडिया नामक यात्री इंडिगो एयरलाइंस की अंतरराष्ट्रीय उड़ान पकड़ने से पहले सुरक्षा जांच से गुजर रहा था, तभी उसे रोक लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि यात्री की पहले आंशिक तलाशी ली गई, उसके बाद पूरे शरीर की तलाशी ली गई, जिसके बाद उसके मोजों और अंतःवस्त्रों में छिपाए गए कुल 1,092 ग्राम कच्चे या बिना पॉलिश किए हीरे बरामद हुए। यात्री को जांच के लिए सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि बरामद हीरों की कीमत 2.19 करोड़ रुपये आंकी गई है।

Exit mobile version