Site icon hindi.revoi.in

चिराग पासवान बोले – गठबंधन धर्म का पालन करेंगे, डिप्टी सीएम पद को लेकर चर्चा बाद में

Social Share

पटना, 15 नवम्बर। बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करने वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की ओर से भाजपा (89) व जदयू (85) के बाद 19 सीटों के साथ तीसरी बड़ी ताकत के रूप में उभरे लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वह अगली सरकार में उप मुख्यमंत्री पद का दावा कर सकती है। हालांकि LJP (RV)  के अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने स्पष्ट किया है कि अभी इस मुद्दे पर कोई भी चर्चा नहीं हुई है।

नई सरकार में संकल्प पत्र के एजेंडे को पूरा करेंगे

एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके आवास पर बधाई देने के बाद चिराग पासवान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिप्टी सीएम पद के सवाल पर कहा, ‘गठबंधन धर्म का पालन करेंगे। इस मुद्दे पर अभी चर्चा नहीं हुई है। नई सरकार में संकल्प पत्र के एजेंडे को पूरा करेंगे। सरकार में पार्टी की भूमिका को लेकर अभी चर्चा के बाद तय करेंगे।’

सीएम से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा, ‘मैं उन्हें व्यक्तिगत रूप से बधाई और शुभकामनाएं देने आया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए ने ऐतिहासिक जीत हासिल की। ​​लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रतिनिधि के रूप में मैंने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देने के लिए उनसे मुलाकात की।’

बिहार चुनाव परिणाम पर एक नजर

उल्लेखनीय है कि एनडीए के घटक दलों में भाजपा व जदयू ने जहां बराबर 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ा था वहीं चिराग पासवान की LJP (RV) को 29 उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) और जीतनराम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) को छह-छह सीटें बांटी गई थीं। इनमें BJP ने 89, JDU ने 85, LJP (RV) ने 19,  HAM ने पांच और RLM ने चार सीटें जीतकर एनडीए के प्रचंड बहुमत का कुल आंकड़ा 200 के पार 202 सीटों तक पहुंचा दिया।

Exit mobile version