Site icon hindi.revoi.in

चिराग पासवान ने चाचा पशुपति कुमार पारस को दी गठबंधन धर्म निभाने की नसीहत

Social Share

पटना, 23 जुलाई। बिहार में हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) परिवार में चाचा पशुपति कुमार पारस और भतीजे चिराग पासवान के बीच घमासान मचा हुआ है। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने शनिवार को कहा था कि कोई कितना भी छटपटा ले हाजीपुर से वे ही चुनाव लड़ेंगे और इसे दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती। इस बयान को लेकर चिराग पासवान ने अपने चाचा पारस को गठबंधन धर्म निभाने की नसीहत दे दी है।

एनडीए में औपचारिक रूप से शामिल होने के बाद रविवार को पटना पहुंचे लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के नेता चिराग पासवान ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में चाचा के हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ने वाले बयान पर कहा कि उन्हें गठबंधन धर्म का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पशुपति कुमार पारस उनके चाचा हैं और वह उनके मामले में कुछ बोलना नहीं चाहते। चाचा के नाते वह उनकी इज्जत करते हैं।

चिराग ने कहा, ‘हमारी पार्टी का गठबंधन भाजपा के साथ फिर से हुआ है। इसके पहले केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय से कई बार मुलाकात हुई। उन मुलाकातों में हमारी कई चिंताएं थीं, जिनको सम्मान दिया गया। इसके बाद मेरी मुलाकात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हुई, जिसके बाद 2024 और 2025 के चुनाव की रूप रेखा तैयार की गई।’

मैं कभी एनडीए से अलग था ही नहीं

उन्होंने यह भी कहा, ‘मैं कभी एनडीए से अलग था ही नहीं। मैं नीतीश कुमार नहीं हूं कि दो साल इस गठबंधन में और दो साल उस गठबंधन में रहूं। मैं जिस गठबंधन के साथ रहता हूं, निभाता हूं। इसी कारण एनडीए के साथ ना होते हुए भी बिहार में हुए उपचुनाव के लिए मैंने प्रचार किया था क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मेरा अलग ही रिश्ता है।’

‘यदि किसी को कोई परेशानी हो तो वह अपनी बातों को गठबंधन के भीतर रखे

चिराग ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि किसी को कोई परेशानी हो तो वह अपनी बातों को गठबंधन के भीतर रखे, सार्वजनिक तौर पर हल्ला करने से कोई लाभ नहीं मिलने वाला है। उन्होंने कहा, ‘किसी शर्त के साथ नहीं, लेकिन कई वादों के साथ एनडीए में शामिल हुआ हूं। जब हम किसी गठबंधन में होते हैं तो गठबंधन की मर्यादा होती है कि जब तक तमाम बातें गठबंधन के भीतर तय नहीं हो जाए, तबतक उसके बारे में सार्वजनिक तौर पर कुछ भी बोलना गठबंधन धर्म का उल्लंघन होगा। गठबंधन में शामिल दल अलग बात-विवाद उत्पन्न करें तो यह कहीं से भी ठीक नहीं है।’

‘मैं पीएम मोदी का हनुमान हूं और 40 सीट जीतने की तैयारी है

लोजपा नेता ने कहा, ‘मैं पीएम नरेंद्र मोदी का हनुमान हूं और 40 सीट जीतने की तैयारी है। हमारा लक्ष्य 2024 है, लोकसभा चुनाव में सभी सीट पर जीत सुनिश्चित करना है। साथ ही 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हराना है। हम लोग उसी दिशा में हम लोग काम कर रहे हैं।’

Exit mobile version