बीजिंग, 25 जुलाई। पिछले लगभग एक माह से कथित तौर पर लापता चीनी विदेश मंत्री किन गैंग को उनके पद से हटा दिया गया है और उनके स्थान पर वांग यी को चीन का नया विदेश मंत्री बनाया गया है। चीन के सरकारी मीडिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
दरअसल, किन गैंग कहां हैं, यह अब तक अज्ञात है। गैंग आखिरी बार सार्वजनिक कार्यक्रम के तहत 25 जून को दौरे पर आए रूसी, श्रीलंकाई और वियतनामी अधिकारियों के साथ बैठक में नजर आए थे। इसके बाद से उन्हें नहीं देखा गया है। उनके मंत्रालय ने बाद में कहा था कि वह स्वास्थ्य कारणों से काम से दूर हैं।
पैन गोंगशेंग चीनी केंद्रीय बैंक के गवर्नर नियुक्त
दूसरी ओर पैन गोंगशेंग को चीन के केंद्रीय बैंक का अगला गवर्नर नियुक्त किया गया है। पीपल्स बैंक ऑफ चाइना के डिप्टी गवर्नर एवं चीन सरकारी बैंकिंग उद्योग के दिग्गज पैन गवर्नर के रूप में यी गैंग का स्थान लेंगे। अमेरिका में प्रशिक्षित अर्थशास्त्री गैंग इस पद पर पांच साल रहे हैं।
पीपल्स बैंक ऑफ चाइना का गवर्नर चीन में वित्तीय क्षेत्र की सबसे महत्वपूर्ण हस्तियों में से एक होता है। हालांकि, उसका अधिकार सीमित ही होता है क्योंकि बैंकिंग क्षेत्र का नियंत्रण सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के पास ही रहता है। पैन इसी महीने 60 वर्ष के हुए हैं। उन्होंने गत आठ जुलाई को अमेरिका की वित्त मंत्री जेनेट येलेन से मुलाकात की थी। तभी संकेत मिले थे कि उन्हें अगला गवर्नर बनाया जाने वाला है।