Site icon Revoi.in

पेरिस ओलम्पिक : पहले दोनों स्वर्ण चीन ने जीते, 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड शूटिंग व महिला गोताखोरी में बाजी मारी

Social Share

पेरिस, 27 जुलाई। पेरिस ओलम्पिक खेलों में पदक स्पर्धाओं के  पहले दिन चीन ने अपना वर्चस्व दिखाया और 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम शूटिंग और महिलाओं की स्प्रिंगबोर्ड गोताखोरी में निर्णीत पहले दोनों स्वर्ण चीनी खिलाड़ियों ने जीते।

चेटेउरौक्स नेशनल शूटिंग सेंटर में खेलों के पहले स्वर्ण पदक का फैसला हुआ, जब 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम फाइनल में शेंग लिहाव व हुआंग युटिंग की चीनी जोड़ी ने केयुम जिहियोन व पार्क हाजुन की कोरियाई टीम को 16-12 से हरा दिया। इस स्पर्धा का कांस्य पदक कजाखस्तान को मिला, जिसने जर्मनी को 17-5 से शिकस्त दी।

भारत की दोनों टीमें क्वालीफाइंग राउंड में बाहर

भारत की दो जोड़ियां 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में उतरीं थी, लेकिन उन्हें क्वालीफाइंग राउंड में ही बाहर होना पड़ा। क्वालिफिकेशन राउंड में एलावेनिल (312.6) व संदीप (313.7) की पहली भारतीय जोड़ी 626.3 अंक लेकर 12वें नंबर पर रही जबकि रमिता (314.5) व अर्जुन (314.2) की दूसरी जोड़ी 628.7 अंकों के साथ छठे स्थान पर रहीं।

सिंक्रोनाइज्ड 3 मीटर स्प्रिंगबोर्ड गोताखोरी में चीनी महिलाएं अव्वल

उधर एक्वेटिक्स सेंटर में महिला गोताखोरी के अंतर्गत सिंक्रोनाइज्ड तीन मीटर स्प्रिंगबोर्ड फाइनल में चीन की चांग यानी व चेन यिवेन की जोड़ी ने 337.68 अंकों के साथ स्वर्ण पदक पर अधिकार किया। बेकन सारा व कुक कासिडी की अमेरिकी जोड़ी (314.64 अंक) को रजत पदक मिला जबकि ग्रेट ब्रिटेन की हार्पर यास्मिन व मेव जेन्सेन स्कारलेट (302.28 अंक) को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।