Site icon hindi.revoi.in

चीन ने कोरोना पर आधिकारिक अपडेट देना बंद किया, कोविड से हाहाकार के बीच सच छुपाने का नया पैंतरा!

Social Share

बीजिंग, 25 दिसम्बर। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने देश में कोरोना के आ रहे नए मामलों का आधिकारिक दैनिक अपडेट देना रविवार से बंद कर दिया है। चीन के सरकारी अखबार द ग्लोबल टाइम्स के हवाले से यह जानकारी सामने आई है। चीन का सरकारी विभाग हर रोज कोरोना के आ रहे केस और मौतों की जानकारी देने का काम करता है।

रिपोर्ट के अनुसार एनएचसी ने एक बयान में कहा, ‘चीन का राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) रविवार से दैनिक कोविड-19 केस संबंधी डेटा प्रकाशित करना बंद कर देगा। इसकी बजाय चीनी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र अध्ययन और संदर्भ के लिए कोविड से संबंधित जानकारी जारी करेगा।’

वेबसाइट पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को शुक्रवार के कोविड मामले के आंकड़े दिए। इसके अनुसार चीन में संक्रमणों के 4,128 नए मामले दर्ज किए गए और देश में कोई नई मौत नहीं हुई। 23 दिसम्बर को, 1,760 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और 28,865 लोग जो संक्रमित रोगियों के निकट संपर्क में थे, उन्हें चिकित्सकीय निगरानी से मुक्त कर दिया गया। इस आंकड़े के मुताबिक गंभीर मामलों की संख्या में 99 की वृद्धि हुई है।

रेडियो फ्री एशिया की रिपोर्ट के बाद सच छुपाने की कवायद!

चीन की ओर से आंकड़े नहीं देने का यह कदम रेडियो फ्री एशिया की एक रिपोर्ट के बाद आया है, जिसमें कहा गया था चीन में जीरो कोविड पॉलिसी में ढील देने के बाद पिछले 20 दिनों में लगभग 250 मिलियन लोग कोविड-19 से प्रभावित हो सकते हैं।

सोशल मीडिया के जरिए सामने आए कथित लीक सरकारी दस्तावेजों के अनुसार, 1 दिसम्बर से 20 दिसंबर तक 24.8 करोड़ लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए थे, जो चीन की आबादी का 17.65 प्रतिशत है। रेडियो फ्री एशिया के अनुसार 20 दिसम्बर को सरकारी अधिकारियों द्वारा जारी किए गए कोविड मामलों के आंकड़े वास्तविकता से बिल्कुल अलग हैं क्योंकि इसमें एक दिन में ही लगभग 3.7 करोड़ के संक्रमित होने का अनुमान लगाया गया था।

इस बीच ब्रिटेन स्थित स्वास्थ्य डेटा फर्म एयरफिनिटी (Airfinity) ने कहा कि चीन में संक्रमण के मामले एक दिन में दस लाख से अधिक होने की संभावना है। वहीं, हर दिन 5,000 से अधिक मौतें हो सकती हैं।

Exit mobile version