Site icon hindi.revoi.in

चीन ने कहा – भारत के साथ सीमा पर वर्तमान में स्थिति आमतौर पर स्थिर

Social Share

बीजिंग, 22 दिसंबर। चीन की सरकार ने कहा है कि वर्तमान में भारत के साथ सीमा पर स्थिति आमतौर पर स्थिर है और दोनों पक्ष कूटनीतिक और सैन्‍य माध्‍यम से वार्ता के जरिए सीमा की स्थिति को सामान्‍य बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं।

सीमा वार्ता की प्रगति के बारे में कोई विवरण नहीं दिया

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता झाओ लिजियान ने सीमा पर ताजा स्थिति से संबंधित एक सवाल के जवाब में यह बात कही। हालांकि उन्‍होंने सीमा वार्ता की प्रगति के बारे में विवरण नहीं दिया।

गौरतलब है कि सैन्‍य और कूटनीतिक वार्ताओं के परिणाम स्‍वरूप दोनों पक्षों ने इसी वर्ष अगस्‍त में गोगरा में और फरवरी में पैंगोंग झील के उत्‍तर और दक्षिण तटों से सेनाओं को वापस बुलाने की प्रक्रिया पूरी की थी।

भारत और चीन के बीच 12वें दौर की सैन्‍य वार्ता 31 जुलाई को हुई थी, जिसके बाद गोगरा से वापसी की प्रक्रिया शुरू हुई थी। इसे सीमा पर शांति बहाली की प्रक्रिया में एक महत्‍वपूर्ण कदम के तौर पर देखा गया, लेकिन अक्‍टूबर में 13वें दौर की वार्ता इस दिशा में सफल नहीं हुई।

इससे एक दिन पहले के चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने पेइचिंग में 2021 में अंतरराष्‍ट्रीय स्थिति और चीन के संबंध विषय पर आयोजित एक सम्‍मेलन में कहा कि चीन और भारत ने कूटनीतिक और सैन्‍य माध्‍यमों से की गई वार्ता को प्रभावशाली तरीके से संपन्‍न किया और विभिन्‍न सीमा क्षेत्रों में टकराव पर नियंत्रण किया।

चीन में भारत के नए राजदूत प्रदीप कुमार रावत जल्द संभालेंगे कार्यभार

इस बीच भारत ने चीन के लिए अपने नए राजदूत प्रदीप कुमार रावत के नाम की घोषणा की है। उनके बीजिंग में अपना नया पदभार शीघ्र ग्रहण करने की उम्मीद है।

Exit mobile version