Site icon hindi.revoi.in

भारत के खिलाफ 3 माह में दूसरी बार WTO पहुंचा चीन, अब ICT उत्पादों पर टैरिफ को लेकर दर्ज कराई शिकायत

Social Share

बीजिंग, 19 दिसम्बर। चीन ने भारत के खिलाफ तीन माह में दूसरी बार विश्व व्यापार संगठन (WTO) का दरवाजा खटखटाया है और सूचना व संचार तकनीक (ICT) उत्पादों पर भारत के टैरिफ व भारतीय फोटोवोल्टिक (सोलर) सब्सिडी को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी बयान में यह जानकारी दी।

WTO के तहत अपनी जिम्मेदारियों का पालन करने की भारत से अपील

चीनी वाणिज्य मंत्रालय का कहना है कि भारत के ये टैरिफ और सब्सिडी अपने घरेलू उद्योगों को गलत तरीके से फायदा पहुंचाते हैं और इससे चीनी कम्पनियों के हितों को नुकसान होता है। खास तौर पर, यह नेशनल ट्रीटमेंट सिद्धांत और इंपोर्ट सब्स्टीट्यूशन सब्सिडी से जुड़े नियमों का उल्लंघन है, जो WTO में प्रतिबंधित हैं। चीन ने बयान में कहा, ‘हम एक बार फिर भारत से अपील करते हैं कि वह WTO के तहत अपनी जिम्मेदारियों का पालन करे और अपनी गलत नीतियों को तुरंत ठीक करे।’

इससे पहले EV और बैटरी सब्सिडी को लेकर दर्ज कराई थी शिकायत

चीन ने इससे पहले भी भारत की इलेक्ट्रिक वाहन (EV) और बैटरी सब्सिडी को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। उस समय भी चीन का कहना था कि भारत की नीतियां अपने घरेलू उद्योगों को गलत तरीके से फायदा पहुंचाती हैं और इससे चीनी कम्पनियों के लिए भारतीय बाजार मुश्किल हो जाता है। चीन ने तब भी साफ किया था कि वह अपने घरेलू उद्योगों के हितों की रक्षा के लिए कड़े कदम उठाता रहेगा।

Exit mobile version