बीजींग, 19 दिसंबर। चीन में कोरोना संक्रमण की वजह से हाहाकार मचा हुआ है। एक उच्च चीनी स्वास्थ्य अधिकारी का मानना है कि देश कोविड संक्रमण की तीन संभावित लहरों में से पहली लहर का सामना कर रहा है। इस महीने की शुरुआत में चीन (China) ने कोविड नीति के तहत लॉकडाउन (Lockdown) और क्वारंटीन प्रतिबंधों को हटा दिया था, तभी से वहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है।
ताजा आधिकारिक आंकड़े हालांकि नए रोजाना मामलों की तुलना में कम संख्या दिखाते हैं। चीन में रविवार (18 दिसंबर) को कोरोना संक्रमण के केवल 2097 नए मामले दर्ज किए गए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महामारी विज्ञानी वू ज़ुन्यो ने कहा है कि उनका मानना है कि संक्रमण में मौजूदा स्पाइक जनवरी के मध्य तक चलेगा, जबकि दूसरी लहर के जनवरी के आखिर तक बढ़ने की संभावना है।
चीन में नए साल के समारोह पर आमतौर पर परिवार के साथ छुट्टियां बिताने के लिए लाखों लोग यात्रा करते हैं। डॉ वू ने कहा कि मामलों में तीसरा उछाल फरवरी के अंत से मार्च के मध्य तक चलेगा क्योंकि लोग छुट्टी के बाद काम पर लौटेंगे। उन्होंने शनिवार को एक सम्मेलन में कहा कि वर्तमान टीकाकरण में तेजी की वजह से कोरोना के गंभीर मामलों की संख्या में कमी आई है।
कुल मिलाकर, चीन का कहना है कि उसकी 90% से ज्यादा आबादी का पूरी तरह से टीकाकरण किया जा चुका है। हालांकि, 80 और उससे ज्यादा उम्र के आधे से भी कम लोगों को टीके की तीन खुराकें मिली हैं। बुजुर्ग लोगों में कोविड के गंभीर लक्षण होने की संभावना ज्यादा होती है।