Site icon hindi.revoi.in

एनएसए अजित डोभाल की टीम का विस्तार : चीन मामलों के विशेषज्ञ विक्रम मिसरी बने डिप्टी एनएसए

Social Share

नई दिल्ली, 27 दिसंबर। भारत और चीन के बीच सीमाओं को लेकर चल रहे विवाद के बीच चीन मामलों के विशेषज्ञ के तौर पर जाने जाने वाले विक्रम मिसरी को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय में तैनात किया गया है।

बीजिंग में भारत के राजदूत रह चुके हैं मिसरी

मिसरी पूर्व में बीजिंग में भारत के राजदूत रह चुके हैं। उन्हें उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (डिप्टी एनएसए) के तौर पर नियुक्त किया गया है। वर्ष 1989 बैच के आईएफएस अधिकारी विक्रम मिसरी 31 दिसंबर को पंकज सरन के सेवानिवृत्त होने के बाद उनकी जगह लेंगे।

डोभाल को रिपोर्ट करेंगे मिसरी

प्राप्त जानकारी के अनुसार विक्रम मिसरी प्रधानमंत्री कार्यालय में भी काम कर चुके हैं। डेप्युटी एनएसए बनने के बाद वह अब राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल को रिपोर्ट करेंगे। हालांकि, मिसरी अकेले डेप्युटी एनएसए नहीं हैं। इनके अलावा राजेंद्र खन्ना और दत्ता पंडसलगीर भी इसी पद पर तैनात हैं।

रूस में भारत के राजदूत रहे पंकज सरन के 31 दिसंबर 2021 को रिटायर होने के बाद मिसरी उनका स्थान लेने वाले हैं। नए डिप्टी एनएसए को इंडियन पैसिफिक में रणनीतिक मामलों का अच्छा जानकार माना जाता है।

Exit mobile version