Site icon hindi.revoi.in

बच्चों को उस विषय का अध्ययन करने की अनुमति दी जानी चाहिए जिसे वे पढ़ना चाहते हैं – स्मृति ईरानी

Social Share

अहमदाबादः यंग इंडिया पाथ ब्रेकर्स 2.0 इवेंट में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने संबोधन की शुरुआत में हॉल में मौजूद लोगों का गुजराती में अभिवादन किया. प्रत्येक बच्चा जो मोबाइल फोन का उपयोग करता है, या YouTube का उपयोग करता है, अधिकांश माता-पिता को मोबाइल फोन से बच्चे को होने वाले नुकसान के बारे में पता नहीं होता है जिसके बारे में माता-पिता को पता होना चाहिए।

अमेठी की जीत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जब मैं मुंबई काम कर रही थी, गर्भावस्था के नौवें महीने दौरान काम कर सकती थी तो अमेठी में जीतना असंभव नहीं था। इसके अलावा स्मृति ईरानी ने बच्चों की सुरक्षा और महिला सुरक्षा को लेकर भी कुछ अहम बातें कही, भारत में इस संबंध में कितने सुधार किए गए हैं.

बच्चों के भविष्य के बारे में उन्होंने कहा कि माता-पिता के रूप में यह समझना चाहिए कि जब कोई बच्चा किसी विषय का अध्ययन करना चाहता है या कुछ बनना चाहता है, तो उसका समर्थन किया जाना चाहिए। और जब कोई बच्चा अभिनेता या डॉक्टर जैसा कुछ बनना चाहता है, तो उसे अपने लक्ष्य पर कभी संदेह नहीं करना चाहिए। और इस तरह का वातावरण अगर माता-पिता द्वारा बच्चे को दिया जाए तो वह बच्चे का भविष्य बनाता है। बच्चे का पालन-पोषण करना परिवार और माता-पिता की जिम्मेदारी है।

Exit mobile version