लखनऊ, 26 दिसंबर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि यह युगों-युगों तक हमें प्रेरणा प्रदान करेगा। उन्होंने महान क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह को भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री योगी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, “ ‘वीर बाल दिवस’ पर श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज के साहिबजादों के बलिदान को कोटि-कोटि नमन!”
आगे उन्होंने कहा कि “साहिबजादों का पावन बलिदान युगों-युगों तक राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए हम सभी को प्रेरणा प्रदान करेगा।” एक अन्य ट्वीट में योगी ने कहा, “मां भारती की सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले महान क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!” उन्होंने कहा कि “उनका संघर्षशील, त्यागमय व ध्येयनिष्ठ जीवन राष्ट्र सेवा का दिव्य प्रतिमान है।”
- 9 जनवरी को PM मोदी ने ‘वीर बाल दिवस’ मनाने किया था एलान
इस साल 9 जनवरी को गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि, 26 दिसंबर को सिख गुरु के बेटों जोरावर सिंह और फतेह सिंह की शहादत को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा।
इस दौरान उन्होंने कहा था कि यह साहिबजादों के साहस के लिए सच्ची मायनों में एक उचित श्रद्धांजलि होगी। माता गुजरी, श्री गुरु गोबिंद सिंह जी और 4 साहिबजादों की वीरता और आदर्श लाखों लोगों को शक्ति देते हैं। वे अन्याय के आगे कभी नहीं झुके। उन्होंने एक ऐसी दुनिया की कल्पना की जो समावेशी और सामंजस्यपूर्ण हो। अधिक से अधिक लोगों को इनके बारे में जानना समय की जरुरत है।
गुरु गोविंद सिंह के दोनों छोटे पुत्रों को मुगलों द्वारा दीवार में चुनवा दिया गया था। उन्होंने अपनी जान देकर भी अपने धर्म को सुरक्षित रखा। गुरु गोविंद सिंह के सामने उनके दोनों पुत्रों को मृत्यु दे दी गई। उनका बलिदान व्यर्थ ना जाए। इसलिए नरेंद्र मोदी ने यह घोषणा की है कि 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाया जाएगा। इस दिन उन दोनों छोटे वीरों के शौर्य और आदर्श की कहानी सबको सुनाई जाएगी।