Site icon Revoi.in

मुख्यमंत्री उद्धव व उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने लोगों को दी महाराष्ट्र दिवस की बधाई

Social Share

मुंबई, 01 मई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने रविवार को महाराष्ट्र दिवस और अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री उद्धव ने अपने बधाई संदेश में कहा कि यह शिवराय का महाराष्ट्र है, जो देश को प्रेरणा देता है। हम उन लोगों के बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे, जिन्होंने संयुक्त महाराष्ट्र के लिए अपना खून बहाया।

उन्होंने कहा, “हमारी महा विकास अघाड़ी सरकार के सत्ता में आने के बाद यह तीसरा महाराष्ट्र दिवस है। दो साल से देश कोरोना वायरस संकट से जूझ रहा था, लेकिन इस चुनौतीपूर्ण स्थिति में भी महाराष्ट्र ने कृषि, उद्योग और निवेश में खुद को सबसे आगे रखा है। ”

वहीं, उप मुख्यमंत्री अजीत ने अपने बधाई संदेश में संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन के दौरान बलिदान देने वाले लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया और संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन के शहीद नायकों को श्रद्धांजलि भी दी।उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र ने हर चीज के लिए संघर्ष किया है। राज्य को आसानी से कुछ नहीं मिला है। उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र राज्य की स्थापना शहीदों के संघर्ष और बलिदान से हुई है। सीमावर्ती इलाकों के मराठी गांवों को महाराष्ट्र में लाने का संघर्ष आज भी जारी है।”

उन्होंने यह भी दोहराया कि संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन के दौरान देखे गए बेलगाम, कारवार, निपानी, बीदर और भालकी सहित सीमावर्ती क्षेत्रों के सभी मराठी गांवों को अपने कब्जे में लेने का सपना अभी भी अधूरा है और हमारी लड़ाई सीमावर्ती क्षेत्र के मराठी गांवों को महाराष्ट्र में शामिल करने तक जारी रहेगी।