Site icon hindi.revoi.in

सीधी पेशाब कांड : मुख्यमंत्री शिवराज ने पीड़ित युवक के पैर धोए, मांगी माफी

Social Share

भोपाल, 6 जुलाई। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पेशाब घटना के पीड़ित युवक के  पैर धोए और उससे माफी मांगी। चौहान ने कहा कि वह इस घटना से दुखी हैं। उन्होंने भोपाल में मुख्यमंत्री आवास पर फर्श पर बैठकर आदिवासी युवक दशमत रावत के पैर धोए। उन्होंने युवक को ‘सुदामा’ बुलाया और कहा, “दशमत, अब तुम मेरे मित्र हो।”

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि इस दौरान चौहान ने उसके साथ विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की, खासकर यह जानने के लिए कि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उस तक पहुंच रहा है या नहीं। इससे पहले मुख्यमंत्री और आदिवासी युवक ने मिलकर यहां स्मार्ट सिटी पार्क में पौधारोपण किया।

सीधी जिले में आदिवासी व्यक्ति पर पेशाब करने के आरोपित प्रवेश शुक्ला को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया था। एक अधिकारी ने पहले कहा था कि शुक्ला के खिलाफ कड़े राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत काररवाई भी शुरू की गई है। घटना का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हुआ, जिसके बाद पुलिस ने शुक्ला के खिलाफ मामला दर्ज किया।

Exit mobile version