Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली में कोरोना संक्रमण की कमी से मुख्यमंत्री केजरीवाल संतुष्ट, ऑक्सीजन कंसट्रेटर बैंक शुरू करने की घोषणा

Social Share

नई दिल्ली, 15 मई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले एक हफ्ते से कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी दिखने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राहत की सांस ली है। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना योद्धाओं को धन्यवाद दिया है।

केजरीवाल ने शनिवार को कहा, ‘पिछले 24 घंटे में दिल्ली में संक्रमण के 6,500 नए मामले सामने आए हैं। सक्रियता दर (एक्टिव केस) और कम होकर 11 फीसदी रह गई है। ऐसे में दिल्ली में कोरोना का असर कम होता जा रहा है। 15 दिनों के अंदर एक हजार आईसीयू बेड तैयार किए गए हैं। हमारे डॉक्टरों और इंजीनियरों ने मिसाल कायम की है। मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं।’

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कोरोना से बचाव के ही क्रम में प्रदेश में ऑक्सीजन कंसट्रेटर (सांद्रक) बैंक शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘हम आज से ऑक्सीजन कंसट्रेटर बैंक शुरू कर रहे हैं। कोविड रोगियों को समय पर ऑक्सीजन प्रदान करने के लिए यह आवश्यक है। हमने ऐसे मरीजों के लिए इसकी शुरुआत की है। हर जिले में ऐसे 200 बैंक स्थापित किए गए हैं। हमारी टीम जरूरत पड़ने पर होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीजों को घर-घर कंसट्रेटर मुहैया कराएगी।’

गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ दिनों में इलाजरत मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। फिलहाल कुल 71,794 एक्टिव केस हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को पूर्वाह्न दी गई जानकारी के अनुसार दिल्ली प्रदेश में 24 घंटे के अंदर कुल 8,506 नए केस सामने आए और 289 लोगों की मौत हुई जबकि 14,140 लोग स्वस्थ घोषित किए गए।

वैसे दिल्ली में अब तक संक्रमण के कुल 13.80 लाख से ज्यादा 13,80,981 केस दर्ज किए जा चुके हैं और 20,907 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 12.88 लाख से ज्यादा 12,88,280 लोगों ने अब तक कोरोना को मात दी है।

Exit mobile version