नई दिल्ली, 11 जनवरी। पश्चिम दिल्ली के मायापुरी इलाके में मोबाइल फोन चुराने के आरोप में पकड़ा गया एक व्यक्ति ने सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) शंभू दयाल को बार बार चाकू मार कर हत्या कर दी। जिसके बाद अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनकी शहादत पर गर्व जताया है और पीड़ित परिवार को एक करोड़ की सम्मान राशि देने का ऐलान भी किया है।
बहुत बहादुरी से दिल्ली पुलिस ASI शंभू दयाल जी अपराधी को काबू करते हुए शहीद हुए। आखरी दम तक वो लड़ते रहे। दिख रहा है कम से कम 50 लोग वहां खड़े होकर तमाशा देख रहे थे, किसी ने मदद नहीं की. हम उनको सलाम करते हैं। इस वर्ष DCW उनके परिवार को सम्मानित करेगा।
Warning – Disturbing Video pic.twitter.com/0OhKHBhifA
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) January 11, 2023
दरअसल, पश्चिम दिल्ली के मायापुरी इलाके में कल मंगलवार को मोबाइल फोन चुराने के आरोप में पकड़ा गया एक व्यक्ति ने सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) शंभू दयाल को बार बार चाकू मार कर हत्या कर दी। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इस घटना के सीसीटीवी फूटेज भी सामने आए है।
अपराध स्थल से बरामद सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि चोरी के आरोपी ने जब पुलिसकर्मी पर बार-बार चाकू से वार किए और मुक्के मारे, तब बच्चों सहित कई लोग वहां खड़े थे और यह देख रहे थे। एक महिला और कुछ बच्चों ने पास आकर एएसआई को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उन्हें चाकू दिखाया और वे पीछे हट गए।
वहीं, सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि जनता की रक्षा करते हुए ASI शंभु जी ने अपनी जान तक की परवाह नहीं की। वे शहीद हो गये। हमें उन पर गर्व है। उनकी जान की कोई कीमत नहीं पर उनके सम्मान में हम उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि देंगे।
दिल्ली पुलिस के आधिकारिक ट्ववीटर हैंडल पर शहीद शंभु दयाल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा है-‘बीती 4 जनवरी को मायापुरी थाने में तैनात ASI शंभु दयाल एक स्नैचर को पकड़ने के दौरान चाकू से हमला किये जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। BLK हॉस्पिटल में इलाज के दौरान आज वे शहीद हो गए। हमें अपने इस बहादुर अधिकारी के साहस और कर्तव्यनिष्ठा पर गर्व है। उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि।