Site icon hindi.revoi.in

बैठक में बोले मुख्यमंत्री गहलोत- सिर्फ मेडिकल कॉलेज खोलना पर्याप्त नहीं

Social Share

जयपुर, 27 अक्टूबर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सिर्फ मेडिकल कॉलेज खोलना पर्याप्त नहीं बताते हुए कहा है कि इनमें गुणवत्तापूर्ण इलाज एवं सभी सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिलना सुनिश्चित होना भी आवश्यक है। गहलोत ने मुख्यमंत्री निवास पर राज्य के क्रियाशील एवं नवनिर्मित मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ उनकी आज होने वाली बैठक से पहले यह बात कही।

मुख्यमंत्री ने कहा ” हमारा स्पष्ट मत है कि सिर्फ मेडिकल कॉलेज खोलना पर्याप्त नहीं है। इन मेडिकल कॉलेजों में आमजन के लिए गुणवत्तापूर्ण इलाज, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, सभी सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिलना सुनिश्चित होना भी आवश्यक है।”

उन्होंने कहा कि पूर्वाह्न ग्यारह बजे मुख्यमंत्री निवास पर राज्य के क्रियाशील एवं नवनिर्मित मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ बैठक होगी जिसमें राज्य की चिकित्सा सुविधाओं की समीक्षा, स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के क्रियान्वयन को और भी बेहतर करने एवं मेडिकल कॉलेजों के अनुभवों को लेकर चर्चा होगी।

Exit mobile version