Site icon Revoi.in

मुख्यमंत्री बीरेन ने की बिष्णुपुर में सुरक्षा बलों पर हमले की निंदा, कहा- कसम खाते है जल्द पकड़े जाएंगे

Social Share

बिष्णुपुर, 28 अप्रैल। बिष्णुपुर जिले में सुरक्षा बलों पर आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए मणिपुर सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा कि कसम खाते है, बिना देरी किए दोषियों को पकड़ेंगे और सजा देंगे। इस हमले में दो सीआरपीएफ जवान की जान चली गई थी। उन्होंने कहा कि हमारी सुरक्षा करने वालों को निशाना बनाया गया है।

शनिवार सुबह मोइरंग पुलिस थाना क्षेत्र के नारानसीना में आईआरबीएन (इंडिया रिजर्व बटालियन) शिविर पर आतंकवादियों ने हमला किया। जिसमें सीआरपीएफ के दो जवान मारे गए और दो अन्य घायल हो गए। इस घटना पर मणिपुर सीएम बीरेन सिंह ने कड़ी निदा करते कहा कि अब राज्य की सुरक्षा के लिए तैनात लोगों को निशाना बनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यह सबसे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है, कि हमारे जवान जो हमारी रक्षा के लिए हैं, उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब राज्य में धीरे-धीरे शांति बहाल हो रही है। उन्होंने कहा कि दोषियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं और उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।

सीएम बीरेन सिंह ने मेइतीस और कुकिस के बीच जातीय संघर्ष के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि शांति बहाल करने के लिए सरकारी पहल की रूपरेखा तैयार की है। जिसमें अर्धसैनिक बलों की तैनाती और शांति समितियों के माध्यम से सुलह के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सरकार ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कई कदम उठाए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य में तीन दिन बिताए और समुदायों से बातचीत भी की।