नई दिल्ली, 6 जून। मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने अपने दोनों सहयोगी चुनाव आयुक्तों – ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के साथ गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें 18वीं लोकसभा के गठन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए नवनिर्वाचित सांसदों की सूची सौंप दी। अब राष्ट्रपति नई सरकार के गठन की औपचारिक प्रक्रिया शुरू करेंगी।
राष्ट्रपति भवन के अनुसार, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 73 के अनुसार चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना की एक प्रति राष्ट्रपति को सौंपी, जिसमें 18वीं लोकसभा के हुए आम चुनावों के बाद लोकसभा के लिए चुने गए सदस्यों के नाम शामिल हैं।
The Election Commission presented the list of newly elected members of the 18th Lok Sabha to the Hon’ble President of India. They then visited Rajghat to pay tribute to Mahatma Gandhi. #ChunavKaParv #DeshKaGarv #GeneralElections2024 pic.twitter.com/wXY1djPUBR
— Election Commission of India (@ECISVEEP) June 6, 2024
राष्ट्रपति ने चुनाव प्रक्रिया के सफल समापन पर CEC की टीम को बधाई दी
वहीं राष्ट्रपति ने मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों को मानव इतिहास की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रक्रिया, चुनाव प्रक्रिया के सफल समापन पर बधाई दी। पूरे देश की ओर से, उन्होंने चुनाव आयोग, उसके अधिकारियों और कर्मचारियों, अभियान और मतदान के प्रबंधन और अधीक्षण में शामिल अन्य सरकारी अधिकारियों और पुलिस और सुरक्षा कर्मियों, केंद्र और राज्य के लोगों के मत की पवित्रता को बनाए रखने और स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए अथक और लगन से काम करने के प्रयासों की सराहना की।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार ने निर्वाचन आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार और डॉ. सुखबीर सिंह संधू के साथ आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की। जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 73 की शर्तों के अनुरूप, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई अधिसूचना… pic.twitter.com/pjLQ3d3pVf
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 6, 2024
राष्ट्रपति मुर्मू ने सबसे बढ़कर करोड़ों मतदाताओं की सराहना की, जिन्होंने इतनी बड़ी संख्या में चुनाव प्रक्रिया में भाग लिया। राष्ट्रपति ने कहा, ‘यह पूरी तरह से हमारे संविधान और भारत की गहरी और अडिग लोकतांत्रिक परंपराओं के अनुरूप है।’
उल्लेखनीय है कि बुधवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने सर्वसम्मति से सबसे बड़े दल भारतीय जनता पार्टी के नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना नेता चुनने का प्रस्ताव पारित किया है।
संसद के सेंट्रल हॉल में आद NDA की होगी बैठक
इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) शुक्रवार को संसद के सेंट्रल हॉल में अपने नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक करने वाला है। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में महागठबंधन द्वारा सरकार गठन पर चर्चा की जाएगी। यह बैठक ऐसे समय हो रही है, जब एनडीए ने लोकसभा चुनाव में 292 सीटें जीतकर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है।