Site icon hindi.revoi.in

चिदंबरम बोले – गोवा में कांग्रेस व भाजपा के बीच मुकाबला, ‘आप’ और टीएमसी सिर्फ भाजपा विरोधी वोट ही बांटेंगी

Social Share

नई दिल्ली, 13 जनवरी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने कहा है कि गोवा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच मुख्य मुकाबला है और अगर आम आदमी पार्टी (आप) व तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) कुछ वोट हासिल भी कर लेंगी तो भी वे भाजपा विरोधी मतों को ही बांटेंगी। गोवा में कांग्रेस के लिए चुनाव पर्यवेक्षक की भूमिका निभा रहे चिदंबरम ने गुरुवार को एक साक्षात्कार में ये बातें कहीं।

गोवा के चुनावी समर में ‘आप’ और तृणमूल की दावेदारी से जुड़े सवाल पर चिदंबरम ने कहा कि गोवा पर नजर रखने वाला हर व्यक्ति इससे सहमत होगा कि राज्य में दो मुख्य प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस और भाजपा ही हैं। उन्होंने कहा कि गोवा में कांग्रेस की जड़ें गहरी हैं और पूरे प्रदेश में कार्यकर्ता हैं तथा लोगों के पास कांग्रेस द्वारा सेवा का लंबा रिकॉर्ड भी है।

चिदंबरम ने कहा, “आम आदमी पार्टी पिछले चुनाव में सभी 40 सीटों पर लड़ी थी और उसका खाता नहीं खुला था। तृणमूल कांग्रेस ने पहली बार कदम रखा है। इनके पास कार्यकर्ता नहीं हैं। इस लिहाज से देखें तो ‘आप’ और तृणमूल कांग्रेस कुछ वोट हासिल भी कर लेंगी तो वे भाजपा विरोधी मतों को ही बांटेंगी।”

कांग्रेस और टीएमसी के बीच किसी गठबंधन की संभावना खारिज

राज्य में टीएमसी और कांग्रेस के बीच गठबंधन के प्रश्न पर चिदंबरम का  कहना था, ‘शुरुआती दिनों में तृणमूल कांग्रेस के महासचिव ने घोषणा की थी कि तृणमूल गोवा की सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और ऐसा लगता था कि वह इसी लक्ष्य के साथ आक्रामक रुख अपनाए हुई थी। कुछ दिनों पहले तृणमूल ने संकेत दिया कि वह कांग्रेस और अन्य दलों के साथ गठबंधन करना चाहेगी। मुझे लगता है कि एआईसीसी नेतृत्व इससे अवगत होगा और तृणमूल को इस बारे में जवाब दिया गया होगा। फिलहाल मेरे पास एआईसीसी की तरफ से आधिकारिक रूप से कोई निर्देश नहीं आया है।’

वैसे भी कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल भी कांग्रेस और टीएमसी के बीच किसी गठबंधन की संभावना को खारिज कर चुके हैं। चिदंबरम ने कहा कि फिलहाल कांग्रेस का गठबंधन गोवा फारवर्ड पार्टी के साथ तय हुआ है और राज्य इकाई कुछ दलों के साथ भी बातचीत कर रही है।

कांग्रेस अपील करेगी – गोवा पर गोवावासियों का ही शासन होना चाहिए

चिदंबरम ने कहा कि गोवा में भाजपा के खिलाफ व्यापक माहौल है और सत्ता विरोधी बयार बह रही है तथा उनकी पार्टी गोवा के लोगों से यह अपील करेगी कि गोवा पर गोवावासियों का ही शासन होना चाहिए।

उम्मीद जताई – इस बार कोई कांग्रेस विधायक पाला नहीं बदलेगा

पिछले चुनाव में कांग्रेस के सबसे बड़े दल होने के बावजूद सरकार नहीं बना पाने और कई विधायकों के पाला बदलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि 2017-19 के दौरान जो हुआ, वह शर्मनाक था और निर्वाचित विधायकों ने पार्टी के साथ विश्वासघात किया। उन्होंने कहा, “इस बार हमने ब्लॉक कमेटियों से कहा कि वे ब्लॉक स्तर पर बैठक करें, नामों को प्रस्तावित करें तथा इसके लिए सबसे प्रमुख आधार ‘वफादारी’ का होना चाहिए।’’

कांग्रेस नेता ने कहा कि पिछली बार जैसी स्थिति से निबटने के लिए कुछ उपाय किए जा रहे हैं, जिनके बारे में उचित समय पर खुलासा किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार कोई भी कांग्रेस विधायक पाला नहीं बदलेगा।

Exit mobile version