Site icon hindi.revoi.in

छत्तीसगढ़ : नए सीएम विष्णुदेव ने राज्यपाल विश्वभूषण से की भेंट, पेश किया सरकार बनाने का दावा

Social Share

रायपुर, 10 दिसम्बर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम का एलान होने के बाद विष्णुदेव साय ने रविवार को अपराह्न राजभवन जाकर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात की और उनके समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया। विष्णुदेव के साथ पार्टी पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा और भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर सहित अन्य नेता भी राजभवन गए थे।

उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व दिन में भाजपा केंद्रीय नेतृत्व की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षकों – केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, अर्जुन मुंडा और दुष्यंत कुमार गौतम के अलावा छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी ओम माथुर की मौजूदगी में छत्तीसगढ़ भाजपा विधायक दल की बैठक में विष्णुदेव साय को सर्वसम्मति से नेता चुना गया।

अरुण साव और विजय शर्मा संभालेंगे डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी

छत्तीसगढ़ में सीएम के नाम के एलान के साथ ही यह भी तय हो गया है कि सूबे में दो डिप्टी सीएम होंगे। विधायक दल की बैठक के बाद फैसला हुआ कि सीएम पद की जिम्मेदारी जहां विष्णुदेव साय संभालेंगे वहीं डिप्टी सीएम पद की कमान अरुण साव और विजय शर्मा संभालेंगे और पूर्व सीएम रमन सिंह विधानसभा स्पीकर होंगे।

‘सबसे पहले छत्तीसगढ़ की जनता को 18 लाख मकान दूंगा

छत्तीसगढ़ की कुनकुरी विधानसभा सीट से निर्वाचित विष्णुदेव साय चार बार के सांसद, दो बार के विधायक और लगभग सवा दो वर्ष तक राज्य भाजपा के अध्यक्ष भी रहे हैं। उन्होंने सीएम के नाम का एलान होने के बाद मीडिया के सामने अपनी पहली प्रतक्रिया में विश्वास दिलाया कि ‘मोदी की गारंटी’ के तहत छत्तीसगढ़ की जनता से किए गए वादे पूरे करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री के तौर पर मैं अपनी सरकार के जरिए पीएम मोदी की गारंटी को पूरा करने की कोशिश करूंगा। आवास योजना के हितग्राहियों के लिए 18 लाख आवास स्वीकृत करना नई छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किया जाने वाला पहला कार्य होगा।’

विष्णुदेव साय ने कहा, ‘विधायक दल ने मुझे अपना नेता चुना है, इस अवसर पर मैं बहुत आनंदित हूं और मैं पार्टी को धन्यवाद करना चाहूंगा क्योंकि उन्होंने गांव के छोटे से कार्यकर्ता को छत्तीसगढ़ का नेतृत्व करने का मौका दिया है। मैं प्रधानमंत्री मोदी, पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभारी हूं।’

अटल जी की जयंती पर सभी कृषकों के खाते में दो वर्ष का बोनस भेजा जाएगा

साय ने कहा, ‘मैं पूरी ईमानदारी के साथ सबके विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा। मुख्यमंत्री के नाते हमारी प्राथमिकता होगी कि हम लोगों ने जो चुनावी घोषणा पत्र ‘मोदी की गारंटी’ के तहत जनता से जो भी वादे किए हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा। सबसे पहला काम प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख मकान की स्वीकृति करना होगा। 25 दिसम्बर को अटल जी का जन्मदिवस है, उस दिन राज्य के सभी कृषकों के खाते में दो वर्ष का बोनस दिया जाएगा।’

मां जशमनी देवी ने भी जाहिर की खुशी

विष्णुदेव साय के छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री चुने जाने पर उनकी मां जशमनी देवी ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, ‘आज मैं बहुत खुश हूं कि आज मेरे बेटे को छत्तीसगढ़ की सेवा करने का मौका मिला है। इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है।’

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 90 में से 54 सीटें जीती हैं। पिछले चुनाव 2018 में 68 सीट जीतने वाली कांग्रेस इस बार 35 सीटों पर सिमट गई और उसे सत्ता गंवानी पड़ी। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) राज्य में एक सीट जीतने में कामयाब रही।

Exit mobile version