Site icon Revoi.in

छत्तीसगढ़: कांग्रेस दो नेताओं के बीच बहस के साथ तू-तू, मैं-मैं, रोते हुए बाहर निकली राधिका खेड़ा

Social Share

रायपुर, 1 मई। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में पार्टी के दो नेताओं के बीच भारी बहस, तू-तू, मैं-मैं तथा हंगामा होने की चर्चा है। यह चर्चा कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा के उस ट्वीट के बाद तेज हो गई, जिसमें उन्होंने माता कौशल्या के मायके में बेटियों के सुरक्षित नहीं होने और पुरुष मानसिकता से ग्रसित लोगों के हावी होने को लेकर की। साथ ही यह भी कहा है कि वह कुछ खुलासा करेंगी।

संचार विभाग में मंगलवार शाम को सुश्री राधिका खेड़ा मीडियावालों को बाइट देने के लिए आमंत्रित किया था। बाइट देने के बाद बाद वह संचार विभाग में मौजूद थीं। मीडिया के लोग बाइट लेने के बाद जा चुके थे। कुछ देर में पार्टी के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला के कमरे के बाहर बहस होने की आवाजें आने लगी।

जानकारी के मुताबिक, श्री सुशील आनंद शुक्ला और राधिका खेड़ा के बीच कुछ-कुछ बातों को लेकर तीखी बहस होने लगी। बहस बढ़ते-बढ़ते इस कदर बढ़ गई की नौबत तू-तू, मैं-मैं और उससे आगे बढ़ गई थी। बढ़ते विवाद के बीच बताया जा रहा है कि राधिका खेड़ा कांग्रेस भवन से रोते हुए बाहर निकली और अपने होटल के लिए रवाना हो गई। कांग्रेस भवन के अंदर हुई बहसबाजी की बात ज्यादा देर तक छिपी नहीं रही और सुश्री राधिका खेड़ा के एक्स पर पोस्ट के साथ ही धीरे-धीरे बाहर आने लगी। सुश्री राधिका खेड़ा ने घटना के कुछ घंटों बाद ही यह पोस्ट की।

कांग्रेस भवन में हुई बहसबाजी पर विराम लगता उससे पहले ही एक वीडियो सामने आ गया। वीडियो कांग्रेस भवन का है जिस वीडियो में सुश्री राधिका खेड़ा की आवाज सुनाई पड़ रही है। वीडियो में राधिका किसी बड़े कांग्रेस नेता से बात कर रही है और रोते हुए यह कह रही है कि वह कांग्रेस पार्टी छोड़ रही हैं। उनके साथ दशकों की राजनीति में कभी ऐसा नहीं हुआ है।

वहीं इस मामले की शिकायत राधिका खेड़ा ने दिल्ली पार्टी कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से भी कर दी है। इस मामले में कांग्रेस संचार अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि यह पार्टी का आंतरिक मामला है। जैसा प्रचारित मीडिया में हो रहा है, वैसा कुछ भी नहीं है। पार्टी के इस मामले को सुलझा लिया जाएगा जिसकी जो भी शिकायतें है दूर कर ली जाएगी।