Site icon hindi.revoi.in

छत्तीसगढ़: सीआरपीएफ जवान ने ली अपने चार साथियों की जान, तीन घायल

Social Share

सुकमा, 8 नवम्बर। छत्तीसगढ़ के नक्सली क्षेत्र में तैनात सुकमा में सीआरपीएफ जवान ने अपने ही साथियों पर गोलियां चला दी, जिसमें 4 जवानों की मौत हो गई और 3 घायल हो गए। घटना रात करीब 2.30 से 3 बजे के बीच सुकमा जिले के मरइगुड़ा थाना इलाके के लिगम पल्ली सीआरपीएफ 50 बटालियन कैंप की है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक लिंगनपल्ली के शिविर में जवानों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके चलते एक जवान ने गोलियां चला दीं, जिससे तीन जवानों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और चार को अस्पताल भेजा गया। एक अन्य जवान ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

सूत्रों के अनुसार फायरिंग करने वाले जवान का नाम रितेश रंजन बताया जा रहा है, वो रात में ड्यूटी पर तैनात था। वहीं गोली लगने से सीआरपीएफ की 50 वीं बटालियन के धनजी, राजीव मंडल, राजमणि कुमार यादव और धर्मेंद्र कुमार शहीद हुए हैं। तीन अन्य घायल जवानों धनंजय कुमार सिंह, धर्मात्मा कुमार और मलय रंजन महाराणा का इलाज चल रहा है। सभी को पास ही स्थित तेलंगाना के भद्राचलम के अस्पताल भेजा गया है। सूत्रों ने कहा कि जवानों के बीच विवाद का कारण तत्काल पता नहीं चल सका है।

अभी साफ नहीं हो पाया है कि आरोपित जवान रितेश रंजन यह क्यों किया, लेकिन प्रारंभिक जानकारी में जवानों के बीच विवाद की बात सामने आ रही है। सीआरपीएफ के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। बस्तर आइजी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। जवान द्वारा साथियों पर गोली चलाने की यह पहली घटना नहीं है, इसके पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।

Exit mobile version