Site icon hindi.revoi.in

बीसीसीआई : चेतन शर्मा फिर बने भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्‍य चयनकर्ता

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 7 जनवरी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्‍य चयनकर्ता के नाम की घोषणा कर दी। क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी ने पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा को फिर से मुख्‍य चयनकर्ता के रूप में चुना है।

बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति ने वरिष्ठ पुरुषों की चयन समिति के अध्यक्ष की भूमिका के लिए टीम इंडिया के पूर्व पेसर चेतन शर्मा की सिफारिश की। यानी चेतन शर्मा चयनकर्ताओं के अध्यक्ष बने रहेंगे। एसएस दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला और एस शरथ उनके साथ समिति में शामिल होंगे।

चेतन शर्मा की नई टीम

उत्तर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले  चेतन शर्मा बीसीसीआई की वरिष्ठ चयन समिति के अध्यक्ष बने रहेंगे। पैनल में अन्य चयनकर्ताओं में दक्षिण क्षेत्र से एस. शरथ, मध्य क्षेत्र से एस.एस. दास, पूर्व से सुब्रतो बनर्जी और पश्चिम क्षेत्र से सलिल अंकोला शामिल हैं।

टी20 विश्व कप के बाद बोर्ड ने चेतन की पिछली टीम को बर्खास्त कर दिया था

गौरतलब है कि बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप के बाद बीसीसीआई ने चेतन शर्मा की अगुआई वाली चार सदस्यीय राष्ट्रीय चयन समिति को बर्खास्त कर दिया था। अब एक बार फिर चेतन शर्मा की अगुआई में नई चयन समिति का गठन किया गया है। इससे पहले वाली चयन समिति में चेतन (उत्तर क्षेत्र), हरविंदर सिंह (मध्य क्षेत्र), सुनील जोशी (दक्षिण क्षेत्र) और देबाशीष मोहंती (पूर्वी क्षेत्र) ने वरिष्ठ राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के रूप में छोटा कार्यकाल पूरा किया था।

Exit mobile version