Site icon Revoi.in

किंग जडेजा ने सीएसके को 5वीं बार दिलाई आईपीएल ट्रॉफी, बारिश से बाधित फाइनल में डी/एल पद्धति से हारा गुजरात टाइटंस

Social Share

अहमदाबाद, 29 मई। इंद्र देव ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फाइनल के रिजर्व डे यानी सोमवार को भी रंग में भंग डालने में कोई कसर नहीं छो़ड़ी। फिलहाल ओवरों की कटौती वाले रोमांचक उतार-चढ़ाव से भरपूर मुकाबले के किंग बने रवींद्र जडेजा, जिनके अंतिम दो गेंदों पर लगाए गए छक्के और विजयी चौके की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने डकवर्थ लुइस (डीएल) पद्धति के जरिए गत चैंपियन गुजरात टाइटंस को पांच विकेट से हरा दिया और पांचवीं बार ट्रॉफी अपने नाम लिखा ली।

आईपीएल फाइनल का सर्वोच्च स्कोर बनाने के बावजूद गुजरात मायूस

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सिक्के की उछाल गंवाने वाले गुजरात टाइटंस ने साई सुदर्शन की करिअर बेस्ट पारी (96 रन, 47 गेंद, छह छक्के, आठ चौके) की मदद से चार विकेट पर ही 214 का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जो आईपीएल के 16 वर्षों के इतिहास में फाइनल का सर्वोच्च स्कोर था। जवाबी कारवाई में 10वां फाइनल खेलने उतरे सीएसके ने 15 ओवरों में 171 रनों का संशोधित लक्ष्य अंतिम गेंद पर पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।

जडेजा ने अंतिम 2 गेंदों पर छक्का व चौका जड़कर सीएसके की जीत सुनिश्चित की

दरअसल, 15वें ओवर में मोहित शर्मा की अंतिम दो गेंदों पर सीएसके को 10 रनों की दरकार थी और दमदार हरफनमौला रवींद्र जडेजा (नाबाद 15 रन, 6 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने क्रमशः छक्का और चौका जड़ते हुए स्टेडियम में मौजूद मेजबान गुजरात टाइटंस के प्रशंसकों को मायूस कर दिया।

मध्यरात्रि बाद 1.35 बजे निर्णीत हुआ रोमांचक फाइनल

रोमांच की पराकाष्ठा के बीच जब मुकाबला खत्म हुआ तो घड़ी की सुइयों में मध्यरात्रि बाद एक बजकर 35 मिनट हो रहे थे। इस प्रकार रविवार को शुरू हुआ फाइनल तीसरे दिन (मंगलवार) को निर्णीत हो सका और इस दौरान 35 ओवरों का ही खेल हो सका। वस्तुतः रविवार को बारिश का यह आलम था कि टॉस भी नहीं हो सका। रिजर्व डे यानी सोमवार को गुजरात की तो पूरी पारी हुई, लेकिन सीएसके की पारी में तीन गेंदों ही फेंकी जा सकी थी कि बारिश आ धमकी। अंतत: पूरे दो घंटे 20 मिनट बाद यानी मध्यरात्रि बाद 12.10 बजे पारी फिर शुरू हुई तो सीएसके के सामने 15 ओवरों में 171 रनों का लक्ष्य रखा गया।

गायकवाड़ व कॉनवे ने 39 गेंदों पर जोड़े 74 रन

मो. शमी की तीसरी गेंद पर चौका जड़कर ऋतुराज गायकवाड़ ने सीएसके का खाता खोला था, तभी बारिश आ धमकी थी। सवा दो घंटे बाद संशोधित लक्ष्य के साथ खेल फिर शुरू हुआ तो गायकवाड़ (26 रन, 16 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) व ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ डेवोन कॉनवे (47 रन, 25 गेंद, दो छक्के, चार चौके) ने 39 गेंदों पर 74 रन जो़ड़कर टीम को तेज शुरुआत दी। नूर अहमद (2-17) ने सातवें ओवर में चार रनों के भीतर दोनों ओपनरों को चलता किया (2-78)। इसके बाद शिवम दुबे (नाबाद 32 रन, 21 गेंद, दो छक्के) व अजिंक्य रहाणे (27 रन, 13 गेंद, दो छक्के, दो चौके) रन गति बनाए रखी। हालांकि रहाणे को मोहित शर्मा (3-36) ने अपना पहला शिकार बनाया (3-177)।

करिअर का अंतिम आईपीएल मैच खेल रहे रायुडू ने मुकाबले में जान फूंकी

मुकाबले ने 12वें ओवर में करवट ली, जब राशिद खान की अंतिम दो गेंदों पर छक्के जड़ दिए। अब सीएसके को 18 गेंदों पर 39 रन चाहिए थे। दूसरी तरफ करिअर का अंतिम आईपीएल मैच खेलने उतरे अंबाती रायुडू (19 रन, आठ गेंद, दो छक्के, एक चौका) ने 13वें ओवर में मोहित शर्मा की पहली तीन गेंदों पर 6,4,6 जड़ते हुए सीएसके की उम्मीदों को पंख लगा दिए।

स्कोर कार्ड

हालांकि मोहित ने अगली गेंदों पर रायुडू और रिकॉर्ड 250वां आईपीएल मैच खेल रहे कप्तान धोनी (0) को चलता कर फिर पेंडुलम घुमाया तो शिवम व नए बल्लेबाज जडेजा ने 14वें ओवर में मो. शमी के खिलाफ आठ रन ले सके। अब अंतिम ओवर में 14 रनों की दरकार थी और जडेजा ने मोहित की अंतिम दो गेंदों पर कमाल करते हुए सीएसके के नाम खिताबी जीत लिख दी।

सुदर्शन की दो अर्धशतकीय भागीदारियों से गुजरात 200 के पार पहुंचा

इसके पूर्व गुजरात की पारी में ऋद्धिमान साहा (54 रन, 39 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) व शुभमन गिल (39 रन, 20 गेंद, सात चौके) ने 42 गेंदों पर 67 रन जो़ड़े तो साहा और साई सुदर्शन के बीच 64 रनों की भागीदारी आ गई। सुदर्शन ने कप्तान हार्दिक पंड्या (नाबाद 21 रन,12 गेंद, दो छक्के) के साथ 81 रनों की एक और आकर्षक साझेदारी कर दी। हालांकि मथीषा पथिराना (2-44) ने अंतिम ओवर में सुदर्शन और राशिद खान (0) को आउट कर पारी 214 पर सीमित की।

शुभमन गिल बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

उपजेता गुजरात टाइटंस के लिए राहत की बात यह रही कि उसके ओपनर शुभमन गिल ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ बने। उन्होंने मौजूदा सत्र में करिअर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 17 मैचों की 17 पारियो में तीन शतक सहित सर्वाधिक 890 रन बनाकर ऑरेंज कैप पर अधिकार किया। वहीं मोहम्मद शमी 17 मैचों में 28 विकेट लेकर पर्पल कैप विजेता बने जबकि राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल को एमर्जिंग प्लेयर ऑफ द आईपीएल 2023 घोषित किया गया।