Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल 2023 : चेन्नई सुपर किंग्स की मुंबई इंडियंस पर लगातार दूसरी जीत, दूसरे स्थान पर पहुंची धोनी एंड कम्पनी

Social Share

चेन्नई, 6 मई। एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में शनिवार की शाम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) इतिहास की दो सर्वाधिक सफल टीमों की टक्कर एकतरफा साबित हुई। इस क्रम में गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन के बीच चार बार के पूर्व चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने पांच बार के पूर्व विजेताओं मुंबई इंडियंस के खिलाफ मौजूदा सत्र में लगातार दूसरी बार श्रेष्ठता सिद्ध की और 14 गेंदों के रहते छह विकेट की जीत से स्वयं को अंक तालिका में दूसरे स्थान पर ला खड़ा किया।

नेहल वढेरा के पचासे के बावजूद 139 रनों तक पहुंच सकी मुंबइया टीम

सिक्के की उछाल गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी पर बाध्य मुंबई इंडियंस की टीम नेहल वढेरा की अर्धशतकीय कोशिश (64 रन, 51 गेंद, एक छक्का, आठ चौके) के बावजूद ज्यादा दूर नहीं जा सकी और युवा श्रीलंकाई पेसर मथीषा पथिराना (3-15) व अन्य गेंदबाजों ने मेहमानों को 139 रनों (आठ विकेट) पर ही सीमित कर दिया। जवाबी काररवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने डेवोन कॉनवे (44 रन, 42 गेंद, चार चौके) सहित अन्य बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों से 17.4 ओवरों में चार विकेट पर 140 रन बनाकर आसान जीत हासिल कर ली।

पथिराना की अगुआई में चेन्नई के गेंदबाज मुंबई पर भारी पड़े

दरअसल, मुंबई इंडियंस की शुरुआत ही खराब रही और शीर्ष क्रम के तीनों बल्लेबाज तीसरे ओवर में 14 रनों के भीतर ही लौट चुके थे। हालांकि नेहल वढेरा की सूर्यकुमार यादव (26 रन, 22 गेंद, तीन चौके) व ट्रिस्टन स्टब्स (20 रन, 21 गेंद, दो चौके) के साथ क्रमशः 55 व 54 रनों की दो अर्धशतकीय भागीदारियों से दल सवा सौ के पार पहुंच सका। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ पथिराना के अलावा दीपक चाहर व तुषार देशपांडे ने भी दो-दो विकेट लिए।

डेवोन कॉनवे ने सीएसके की जीत आसान बनाई

कमजोर लक्ष्य के सामने सीएसके की तेज शुरुआत रही, जिसने पॉवरप्ले में एक विकेट खोकर 55 रन बना लिए थे। कॉनवे व ऋतुराज गायकवाड़ (30 रन, 16 गेंद, दो छक्के, चार चौके) के बीच 25 गेंदों पर 46 रन जुड़े। इसके बाद कॉनवे ने अजिंक्य रहाणे (21 रन, 17 गेंद, एक छक्का, एक चौका), अंबाती रायुडू (12 रन, 11 गेंद, एक छक्का) व शिवम दुबे (नाबाद 26 रन, 18 गेंद, तीन छक्के) के साथ मिलकर दल की जीत आसान बनाई। हालांकि 17वें ओवर में 130 के योग पर कॉनवे लौट गए। इसके बाद शिवम व कप्तान धोनी (नाबाद दो रन) ने जीत की औपचारिकता पूरी की।

घरेलू मैदान पर मुंबई के खिलाफ सीएसके को 13 वर्षों बाद मिली जीत

धोनी एंड कम्पनी ने गत आठ अप्रैल को भी मुंबई इंडियंस को उसके घर में सात विकेट से पराजित किया था। वैसे घरेलू मैदान पर सीएसके को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 13 वर्षों बाद यह पहली जीत मिली है। मौजूदा सत्र के 11 मैचों में सातवीं जीत के सहारे सीएसके ने अब 13 अकों के साथ स्पष्ट रूप से दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।

स्कोर कार्ड

गुजरात टाइटंस (10 मैचों में 14 अंक) पहले स्थान पर है जबकि लखनऊ सुपर जाएंट्स (11 अंक) तीसरे स्थान पर पिछड़ गया है। वहीं 10 मैचों में पांचवीं पराजय के बाद रोहित शर्मा की टीम 10 अंकों के साथ छठे स्थान पर है।

रविवार के मैच : गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स (अहमदाबाद, अपराह्न 3.30 बजे), राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (जयपुर, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version