Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल 2023 : चेन्नई सुपर किंग्स की 4 वर्षों बाद घर वापसी, चेपक में लखनऊ सुपर जाएंट्स को 12 रनों से हराया

Social Share

चेन्नई, 3 अप्रैल। चार बार के पूर्व चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने चार वर्षों बाद घरेलू मैदान पर शानदार वापसी की और चेपक स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) को 12 रनों से हराकर टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपना खाता खोल लिया। सीएसके को उद्घाटन मैच में गुजरात टाइटंस के हाथों पराजय झेलनी पड़ी थी।

ऋतुराज व मोईन अली बने सीएसके की जीत के सूत्रधार

आईपीएल के मौजूदा संस्करण के छह मैचों में पहली बार दोनों टीमों ने 200 रनों का आंकड़ा पार किया। इस क्रम में ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ की लगातार दूसरी फिफ्टी (57 रन, 31 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) और डेवोन कॉनवे (47 रन, 29 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से सीएसके ने सात विकेट पर 217 रनों का स्कोर खड़ा किया। उसके बाद हरफनमौला मोईन अली की अचूक गेंदबाजी (4-26) सामने लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम काइल मेयर्स के पचासे (53 रन, 22 गेंद, दो छक्के, आठ चौके) के बावजूद सात विकेट पर 205 रन ही बना सकी।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 के बाद पहली बार होम एंड अवे रूल के प्रारूप में आईपीएल लौटी है। 2020 व 2021 में कोरोना के चलते पूरी स्पर्धा यूएई में हुई थी जबकि पिछले वर्ष मुंबई व पुणे में मुकाबले समेट दिए गए थे। इस लिहाज से 1426 दिनों बाद धोनी एंड कम्पनी की घर वापसी का स्थानीय दर्शकों ने पूरा लुत्फ उठाया।

मेयर्स व राहुल की भागीदारी टूटते ही दबाव में आ गया एलएसजी

कठिन लक्ष्य के सामने एलएसजी की शुरुआत अच्छी रही, जब लगातार दूसरी फिफ्टी जमाने वाले मेयर्स ने कप्तान लोकेश राहुल (20 रन, 18 गेंद, दो चौके) के साथ 33 गेंदों पर ही 79 रन जोड़ दिए। लेकिन इसके बाद चार रनों के भीतर शीर्ष तीन बल्लेबाजों के लौटने से एलएसजी टीम दबाव में आ गई। मोईन ने लगातार ओवरों में जहां दोनों ओपनरों को लौटाया वहीं मिशेल सैंटनर ने दीपक हुड्डा (2) को सस्ते में निबटा दिया।

स्कोर कार्ड

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मोईन ने क्रुणाल पांड्या (9) व मार्कस स्टोइनिस (21 रन, 18 गेंद, एक छक्का) के रूप में दो और शिकार किए। वहीं तुषार देशपांडे (2-45) ने निकोलस पूरन (32 रन, 18 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) के रूप में पहला शिकार किया तो 16 ओवरों में 156 पर 6 विकेट पर गिर चुके थे। अंत में आयुष बडोनी (23 रन, 18 गेंद), कृष्णप्पा गौतम (नाबाद 17 रन, 11 गेंद, एक छक्का) व मार्क वुड (नाबाद 10 रन, तीन गेंद, एक छक्का, एक चौका) के बीच 24 गेंदों 49 रन आए, लेकिन इनकी कोशिशें टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सकीं।

गायकवाड़ व कॉनवे के बीच 55 गेंदों पर 110 रनों की भागीदारी

इससे पहले चेन्नई की पारी में गायकवाड़ और कॉनवे ने सिर्फ 55 गेंदों पर 110 रनों की ठोस भागीदारी से रंग जमा दिया। फिर शिवम दुबे (27 रन, 16 गेंद, तीन छक्के, एक चौका), मोईन अली (19 रन, 13 गेंद, तीन चौके), अम्बाती रायुडु (नाबाद 27 रन, 14 गेंद, दो छक्के, दो चौके) ने भी तेज हाथ दिखाए जबकि कप्तान धोनी (12 रन, तीन गेंद, दो छक्के) ने 89 मीटर का छक्का जड़कर चेपक स्टेडियम में दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

धोनी आईपीएल में पांच हजार रन पूरा करने वाले सातवें बल्लेबाज बने

‘थाला’ धोनी ने दो छक्के जड़े, लेकिन मार्क वुड को तीसरा छक्का जड़ने के प्रयास में आउट हो गए। हालांकि इस पारी के दौरान ही माही आईपीएल में पांच हजार रन पूरा करने वाले सातवें बल्लेबाज बन गए। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बीते रविवार को पांच विकेट लेने वाले वुड ने 49 रन देकर तीन विकेट चटकाए। वहीं लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने भी 28 रन देकर तीन विकेट लिए।

मंगलवार का मैच : गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स (दिल्ली, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version