Site icon Revoi.in

आईपीएल 2023 : चेन्नई सुपर किंग्स आसान जीत से प्लेऑफ के निकट, दिल्ली कैपिटल्स का बाहर होना लगभग तय

Social Share

चेन्नई, 10 मई। चार बार के पूर्व चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार की रात घरेलू एमए चिदंबरम स्टेडियम की धीमी पिच पर गेंदबाजों की कसावट के बीच दिल्ली कैपिटल्स को 27 रनों की आसान शिकस्त दे दी। इसके साथ ही सीएसके ने जहां खुद को टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में प्लेऑफ के एकदम निकट पहुंचा दिया वहीं दिल्ली कैपिटल्स का स्पर्धा से बाहर होना लगभग तय हो गया है।

मैच में एक भी अर्धशतकीय पारी देखने को नहीं मिली

मुकाबले का  दिलचस्प पहलू यह रहा कि दोनों ही टीमों की ओर से एक भी अर्धशतकीय पारी देखने को नहीं मिली। सीएसके ने पहले खेलते हुए लगभग सभी बल्लेबाजों के उपयोगी अंशदानों से आठ विकेट पर 167 रन बनाए। जवाब में मथीषा पथिराना (3-37) व दीपक चाहर (2-28) सहित अन्य गेंदबाजों के सामने दिल्ली कैपिटल्स की टीम आठ विकेट पर 140 रनों तक ही जा सकी।

शिवम दुबे और कप्तान धोनी ने तेज हाथ दिखाए

सीएसके ने भले ही 77 पर चार विकेट गंवा दिए थे और टीम सर्वोच्च स्कोरर शिवम दुबे (25 रन, 12 गेंद, तीन छक्के) रहे। लेकिन उनके अलावा ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ (24 रन, 18 गेंद, चार चौके), अंबाती रायुडू (23 रन, 17 गेंद, एक छक्का, एक चौका), रवींद्र जडेजा (21 रन, 16 गेंद, एक छक्का, एक चौका), अजिंक्य रहाणे (21 रन, 20 गेंद, दो चौके) व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (20 रन, नौ गेंद, दो छक्के, एक चौका) ने ठोस हाथ दिखाते हुए दल को 170 के करीब पहुंचाया। मिचेल मार्श ने 18 पर विकेट लिए जबकि अक्षर पटेल के हाथ दो विकेट लगे।

रोसोऊ व मनीष के बीच मैच की इकलौती अर्धशतकीय भागीदारी

जवाबी काररवाई में चाहर ने दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब कर दी, जब 25 रनों के भीतर कप्तान डेविड वॉर्नर (0), फिल साल्ट (17 रन, 11 गेंद, दो छक्के, एक चौका) व मिचेल मार्श (5) लौट चुके थे। हालांकि इसके बाद मैच के सर्वोच्च स्कोरर रिली रोसोउ (35 रन, 37 गेंद, एक छक्का, दो चौके) व मनीष पांडेय (27 रन, 29 गेंद, दो छक्के, एक चौका) ने 59 रनों की ठोस साझेदारी से डीसी को पटरी पर लौटाने की कोशिश की।

स्कोर कार्ड

लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रवींद्र जडेजा (1-19) व पथिराना ने फिर दवाब बढ़ा दिया। नतीजा यह हुआ कि अक्षर पटेल (21 रन, 12 गेंद, एक छक्का, दो चौके) व ललित यादव (12 रन, पांच गेंद, तीन चौके) की कोशिशें नाकाफी साबित हुईं।

सातवीं जीत के सहारे सीएसके दूसरे स्थान पर कायम

सीएसके के अब 12 मैचों में सातवीं जीत से 15 अंक हो गए हैं और गुजरात टाइटंस (16 अंक) के पीछे दूसरे स्थान पर रहते हुए वह प्लेऑफ के एकदम नजदीक है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स को 11 मैचों में सातवीं पराजय झेलनी पड़ी और सिर्फ आठ अंक लेकर वह दसवें व अंतिम स्थान पर है।

अब इसी शर्त पर प्लेऑफ में पहुंच सकता है दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स अब अधिकतम 14 अंक जुटा सकता है जबकि तीसरे से नौवें स्थान पर काबिज टीमें 16 या उससे ज्यादा अंकों तक पहुंच सकती हैं। फिलहाल दिल्ली को अब प्लेऑफ में जगह तभी मिल सकती है, जब वह बचे तीनों मैच जीते जबकि कम से कम छह टीमों के खाते में 16 से कम अंक दर्ज हों।

गुरुवार का मैच : कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (कोलकाता, शाम 7.30 बजे)।