Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल 2023 : चेन्नई सुपर किंग्स व लखनऊ सुपर जाएंट्स का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा

Social Share

लखनऊ, 3 मई। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र में पहली बार बुधवार को कोई मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा और दोनों प्रतिद्वंद्वी टीमों – मेजबान लखनऊ सुपर जाएंट्स व चेन्नई सुपर किंग्स को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा।

भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य एलएसजी ने 19.2 ओवरों में सात विकेट खोकर 125 रन बनाए थे, तभी बारिश की वजह से मैच रोकना पड़ा। इसके बाद रुक-रुक कर बारिश होती रही। अंततः अंपायरों ने इसे रद घोषित कर दिया।

अधूरे मैच में आयुष बदोनी की नाबाद अर्धशतकीय पारी

नियमित कप्तान केएल राहुल के चोटिल होकर पूरे सत्र से बाहर होने के बाद क्रुणाल पंड्या की अगुआई में उतरी लखनऊ टीम की खराब शुरुआत रही और 44 रनों पर ही आधी टीम लौट चुकी थी। हालांकि आयुष बदोनी ने धैर्य दिखाते हुए अर्धशतकीय पारी (नाबाद 59 रन, 33 गेंद, चार छक्के, दो चौके) खेली। उन्होंने निकोलस पूरन (20 रन, 31 गेंद) के साथ 59 रनों की साझेदारी से स्कोर 100 के पार पहुंचाया था। चेन्नई के लिए मोईन अली, महीश तीक्षणा और मथीश पथिराना ने आपस में छह विकेट बांटे।

स्कोर कार्ड

इस परिणाम के बाद एलएसजी और सीएसके के 10-10 मैचो में बराबर 11-11 अंक हैं और वे गुजरात टाइटंस (12 अंक) के बाद क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर हैं।

गुरुवार का मैच : सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स (हैदराबाद, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version