नई दिल्ली, 20 मई। चार बार के पूर्व चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने शनिवार को यहां सलामी बल्लेबाजों – डेवोन कॉनवे (87 रन, 52 गेंद, तीन छक्के, 11 चौके) व ऋतुराज गायकवाड़ (79 रन, 50 गेंद, सात छक्के, तीन चौके) की धुआंधार बल्लेबाजी के बीच मेजबान दिल्ली कैपिटल्स को 77 रनों की बड़ी शिकस्त दी और टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्लेऑफ में प्रवेश पाने वाली दूसरी टीम का श्रेय अर्जित कर लिया।
A terrific victory in Delhi for the @ChennaiIPL 🙌
They confirm their qualification to the #TATAIPL 2023 Playoffs 😎
Scorecard ▶️ https://t.co/ESWjX1m8WD #TATAIPL | #DCvCSK pic.twitter.com/OOyfgTTqwu
— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2023
कॉनवे व ऋतुराज ने सीएसके को दिया विशाल स्कोर
अरुण जेटली स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरे सीएसके ने कॉनवे की दो बहूमूल्य अर्धशतकीय भागीदारियों के सहारे तीन विकेट पर ही 223 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम कप्तान डेविड वॉर्नर (86 रन, 58 गेंद, पांच छक्के, सात चौके) की मैराथन कोशिश के बावजूद नौ विकेट पर 146 रनों तक पहुंच सकी।
𝙇𝙚𝙩 𝙩𝙝𝙚 𝙬𝙝𝙞𝙨𝙩𝙡𝙚𝙨 𝙗𝙚𝙜𝙞𝙣 🥳
𝗖𝗛𝗘𝗡𝗡𝗔𝗜 𝗦𝗨𝗣𝗘𝗥 𝗞𝗜𝗡𝗚𝗦 have qualified for the #TATAIPL 2023 Playoffs 💪🏻#DCvCSK | @ChennaiIPL pic.twitter.com/xlSNgjq09B
— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2023
धोनी एंड कम्पनी ने 14 मैचों से जुटाए 17 अंक
सीएसके ने अपने सभी 14 मैच खेलकर आठ जीत व एक बराबरी से 17 अंक अर्जित किए। हालांकि प्लेऑफ की अंतिम तस्वीर और शीर्ष चार टीमों की स्थिति लीग चरण के मुकाबलों के आखिरी दिन रविवार को स्पष्ट होगी। फिलहाल गत चैंपियन गुजरात टाइटंस 13 मैचों में 18 अंक लेकर पहले ही कटऑफ पार कर चुका है जबकि धोनी एंड कम्पनी दूसरे स्थान पर है। वहीं नौवीं हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स (10 अंक) ने नौवें स्थान पर रहकर अपने अभियान का समापन किया।
गायकवाड़ व कॉनवे के बीच 87 गेंदों पर 141 रनों की भागीदारी
चेन्नई की पारी देखें तो ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ गायकवाड़ व कॉनवे ने शुरुआत से ही दिल्ली के गेंदबाजों पर प्रभुत्व जमा लिया। छह ओवरों के पॉवरप्ले में 52 रन जोड़ने के बाद उन्होंने 87 गेंदों पर 141 रनों की भागीदारी कर दी। ऋतुराज को 15वें ओवर में चेतन सकारिया ने लौटाया तो डेवोन ने शिवम दुबे (22 रन, नौ गेंद, तीन छ्कके) संग 21 गेंदों पर 54 रन ठोक दिए।
हालांकि 195 के स्कोर पर दोनों ही बल्लेबाज लौटे और फिर कप्तान धोनी (नाबाद पांच रन) व रवींद्र जडेजा (नाबाद 20 रन, सात गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने स्कोर सवा दो सौ के करीब पहुंचा दिया।
वॉर्नर को छोड़ दिल्ली का अन्य कोई बल्लेबाज नहीं चल सका
दुरुह लक्ष्य के सामने डेविड वॉर्नर को छोड़ अन्य कोई भी बल्लेबाज सीएसके के गेंदबाजों का खुल कर सामना नहीं कर सका। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि दीपक चाहर (3-22), महीष तीक्षणा (2-23) व मथीषा पथिराना (2-22) के सामने यश धुल (13 रन, 15 गेंद, एक चौका) व अक्षर पटेल (15 रन, आठ गेंद, एक छक्का, एक चौका) ही दहाई में पहुंचने वाले दो अन्य बल्लेबाज रहे। इसी क्रम में वॉर्नर व यश के बीच चौथे विकेट के लिए 49 रनों की सबसे बड़ी भागीदारी भी दिखी।
रविवार का मैच : मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (मुंबई, अपराह्न 3.30 बजे), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात टाइटंस बनाम (बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे)।