चेन्नई, 7 अक्टूबर(पीटीआई)। आयकर विभाग ने शनिवार को लगातार तीसरे दिन डीएमके सांसद एस. जगतरक्षकन के चेन्नई के आवास पर तलाशी ली। गुरुवार को आयकर अधिकारियों ने डीएमके सांसद से जुड़े कई जगहों पर तलाशी ली। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने इसे प्रतिशोध की राजनीति बताया।
मुख्यमंत्री ने पहले एक्स पर कहा, “केंद्रीय बीजेपी सरकार की प्रतिशोधी राजनीति की कोई सीमा नहीं है! आप सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार करना और डीएमके सांसद जगतरक्षकन के घर पर छापा मारना, विपक्षी गुट के नेताओं के खिलाफ राजनैतिक उद्देश्यों के लिए स्वतंत्र जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के साफ उदाहरण हैं। जगतरक्षकन लोकसभा में अराकोणम का प्रतिनिधित्व करते हैं।
स्टालिन ने कहा ने कहा कि विपक्षी नेताओं का ये जानबूझकर उत्पीड़न लोकतंत्र पर हमला है। बीजेपी आसानी से भूल जाती है कि सुप्रीम कोर्ट ने अभी-अभी ईडी को पारदर्शी और निष्पक्ष रहने की चेतावनी दी है लेकिन ऐसा लगता है कि वे कानून के शासन और लोकतंत्र की अवहेलना करने पर तुले हुए हैं।