नई दिल्ली, 14 नवंबर। केंद्र सरकार की ओर से उत्पाद शुल्क में की गई कटौती और फिर कुछ राज्यों द्वारा वैट कम किए जाने के बाद देश में आसमानी उछाल मार रहे पेट्रोल और डीजल के दामों में 10 से 20 रुपये तक की कमी देखने को मिली है।
आमजन को राहत, लेकिन पेट्रोल पंप मालिकों को नुकसान
हालांकि पेट्रोल व डीजल के दामों में कमी से आमजन ने राहत की सांस जरूर ली है, लेकिन पेट्रोल पंप मालिकों का कहना है कि उन्हें नुकसान झेलना पड़ रहा है। फिलहाल वैट में कटौती करने के बाद पंजाब में पेट्रोल देशभर में सबसे सस्ता हो गया है जबकि लद्दाख में डीजल के दाम सबसे कम हैं। इस क्रम में पंजाब में पेट्रोल का रेट 16.02 रुपये प्रति लीटर और लद्दाख में डीजल का रेट 19.61 रुपये प्रति लीटर तक गिर गया है।
25 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने की है वैट में कटौती
गौरतलब है कि दीपावली की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में पांच रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर की कमी करने की घोषणा कर दी थी। उसके बाद 25 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने उपभोक्ताओं को और राहत देने के लिए वैट में कटौती की है।
इन राज्यों में कम नहीं हुआ वैट
लेकिन कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जिन्होंने अब तक वैट में कटौती नहीं की है। इनमें कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों वाले राज्य राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, झारखंड और तमिलनाडु भी शामिल हैं। इनके अलावा आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली, टीएमसी शासित पश्चिम बंगाल, वाम शासित केरल, टीआरएस के नेतृत्व वाले तेलंगाना और वाईएसआर कांग्रेस शासित आंध्र प्रदेश ने भी अब तक वैट में कटौती नहीं की है।
सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल राजस्थान में
फिलहाल सबसे सस्ता पेट्रोल जहां पंजाब और डीजल लद्दाख में मिल रहा है वहीं राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की कीमतें सबसे ज्यादा हैं। यहां पेट्रोल 111.10 रुपये प्रति लीटर (जयपुर) के हिसाब से मिल रहा है जबकि डीजल का रेट 95.71 रुपये प्रति लीटर है।
दिल्ली में पेट्रोल अब भी 100 रुपये के पार
वहीं वैट न घटने का ही असर है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 103.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। एक्साइज ड्यूटी कम किए जाने के बाद यहां पेट्रोल का रेट 6.07 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट 11.75 रुपये कम किया गया था।