देहरादून, 7 जुलाई। उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश और नदियों के उफान के बीच राज्य में बाढ़, भूस्खलन जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। इसके मद्देनजर चारधाम यात्रा रोक दी गई है। गढ़वाल के आयुक्त विनय शंकर पांडे ने कहा कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए यात्रा सोमवार (आठ जुलाई) तक स्थगित कर दी गई है।
उत्तराखंड स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने गढ़वाल मंडल के विभिन्न जनपदों में आज व कल (सोमवार) भारी से भारी वर्षा होने की संभावना जताई है। विभाग ने इसी क्रम में श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि ऋषिकेश से आगे चारधाम की यात्रा प्रारम्भ न करें।
मौसम विभाग ने इसके साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि जो तीर्थयात्री जिस जगह पर यात्रा के लिए पहुंच गए हैं, वे मौसम साफ होने तक विश्राम करें अन्यथा उन्हें नुकसान हो सकता है और कहीं भी, कुछ भी अनहोनी होने की आशंका है। भारी बारिश के चलते ऋषिगंगा और तपोवन का एनटीपीसी डैम भी टूट गया है। उससे भी जलस्तर में काफी वृद्धि हो गई है।
आयुक्त विनय शंकर पांडे ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मौसम विभाग की सात-आठ जुलाई को गढ़वाल मंडल में भारी बारिश की भविष्यवाणी को देखते हुए सभी भक्तों से आग्रह किया जाता है कि वे सात जुलाई को ऋषिकेश से आगे चारधाम यात्रा शुरू न करें।” उन्होंने तीर्थयात्रियों को खराब जलवायु परिस्थितियों के बीच अपनी आगे की यात्रा शुरू करने से पहले मौसम साफ होने तक प्रतीक्षा करने की सलाह दी।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों उत्तराखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण पहाड़ियों पर भूस्खलन हुआ है। परिणामस्वरूप, बद्रीनाथ की ओर जाने वाला राजमार्ग पहाड़ियों से मलबा गिरने के कारण कई स्थानों पर अवरुद्ध हो गया है। दूसरी तरफ जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पास पड़ने वाले मोहन क्षेत्र में बना एक पुल ध्वस्त हो गया।