Site icon Revoi.in

चरणजीत सिंह चन्नी होंगे पंजाब के नए मुख्यमंत्री, निर्विरोध चुने गए कांग्रेस विधायक दल के नेता

Social Share

चंडीगढ़/नई दिल्ली, 19 सितम्बर। पंजाब में नए मुख्यमंत्री को लेकर कांग्रेस नेतृत्व की रविवार को दिनभर चली माथापच्ची के बाद चरणजीत सिंह चन्नी को राज्य का नेतृत्व सौंपने का फैसला कर लिया गया। पार्टी के दलित चेहरा और निवर्तमान तकनीकी शिक्षा मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को निर्विरोध रूप से कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया।

हरीश रावत ने की चन्नी के नाम की घोषणा

जेडब्ल्यू मेरियट होटल में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत, अजय माकन व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू सहित अन्य नेताओं की मौजूदगी में हुई बैठक में चन्नी के नाम पर अंतिम मुहर लगी। रावत ने कांग्रेस के विधायक दल के नेता और सरकार के प्रमुख के रूप में चन्नी के नाम की पुष्टि करते हुए ट्वीट किया – ‘मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि चरणजीत सिंह चन्नी को चुना गया है। वह सर्वसम्मति से पंजाब के कांग्रेस विधायक दल के नेता चुने गए।’

ज्ञातव्य है कि चमकौर साहिब सीट से विधायक 58 वर्षीय चन्नी भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की ही भांति कैप्टन अमरिंदर सिंह के धुर-विरोधी रहे हैं, जिन्होंने शनिवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

सुखजिंदर सिंह रंधावा ने फैसले पर जताई खुशी

चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाए जाने का फैसला होने के बाद, इस पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे सुखजिंदर रंधावा ने कहा कि वह पार्टी हाईकमान के फैसले को लेकर खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं सभी विधायकों का आभारी हूं, जिन्होंने मेरा समर्थन किया। चन्नी मेरे भाई हैं।’

रंधावा को सीएम बनाए जाने की चर्चा थी

वस्तुतः दिन में कांग्रेस विधायक सुखजिंदर सिंह रंधावा के नाम को फाइनल बताया जा रहा था, लेकिन उन्हें लेकर भी पेंच फंस गया क्योंकि पंजाब कांग्रेस का एक गुट दलित चेहरे को राज्य का मुख्यमंत्री बनाना चाहता था। इसके पूर्व सुबह अंबिका सोनी ने शीर्ष नेतृत्व की ओर से मुख्यमंत्री पद का ऑफर यह कहते हुए ठुकरा दिया था कि पंजाब का मुख्यमंत्री किसी सिख नेता को ही बनना चाहिए।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चरणजीत सिंह को दीं शुभकामनाएं

इस बीच निर्वतमान मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने  चरणजीत सिंह चन्नी के पंजाब का अगला सीएम चुने जाने के बाद उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। कैप्टन ने कहा, ‘चरणजीत सिंह चन्नी को मेरी शुभकामनाएं। मुझे उम्मीद है कि वह पंजाब के सीमावर्ती राज्य को सुरक्षित रखने और सीमा पार से बढ़ते सुरक्षा खतरे से हमारे लोगों की रक्षा करने में सक्षम होंगे।’

राहुल गांधी के आवास पर दिनभर चली बैठक खत्म

उधर नई दिल्ली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास पर शीर्ष नेतृत्व की दिनभर चली बैठक भी चन्नी पर फैसले के बाद खत्म हो गई। बैठक में केसी वेणुगोपाल और अंबिका सोनी सहित मौजूद थे। वेणुगोपाल ने राहुल गांधी के आवास से बाहर निकलते वक्त इतना ही कहा कि जल्द ही फैसले के बारे में जानकारी दे दी जाएगी।