Site icon Revoi.in

खराब मौसम के चलते रोकी गई चार धाम यात्रा, केदारनाथ में 12 दिनों से रुक-रुककर हो रही बर्फबारी

Social Share

देहरादून, 30 अप्रैल। उत्तराखंड सरकार ने पिछले दिनों से जारी  खराब मौसम की वजह से चार धाम यात्रा पर रोक लगा दी है। मौसम के साफ होने के बाद ही यात्रा को फिर से शुरू करने की इजाजत दी जाएगी। दरअसल, केदारनाथ में पिछले 12 दिनों से रुक-रुककर बर्फबारी जारी है।

श्रीनगर (उत्तराखंड) के एसएचओ रवि सैनी ने बताया है कि केदारनाथ व बदरीनाथ में मौसम काफी खराब है। चार धाम यात्रा रोक दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की पूरी कोशिश है कि तीर्थयात्रियों को परेशानी न हो, मौसम ठीक होते ही उन्हें जाने दिया जाएगा।

बाजपुर में मलबा गिरने से बदरीनाथ हाईवे बंद

चमोली पुलिस ने बताया कि बाजपुर में पहाड़ी से मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे बंद हो गया है। दिल्ली-एनसीआर, यूपी, राजस्थान सहित देश के अन्य राज्यों से लाखों तीर्थयात्री चार धाम की यात्रा पर हैं। ऐसे में इनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं।

इस बीच मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 30 अप्रैल से अगले चार दिनों तक मौसम खराब होने की भविष्यवाणी की है। राज्य में लगातार हो रही बर्फबारी और बारिश से तीर्थयात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

गौरतलब है कि केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खोले गए थे जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुले थे। दोनों ही मंदिरों में पहली पूजा पीएम मोदी के नाम की की गई थी। गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट गत 22 अप्रैल को दर्शनार्थ खोले गए थे।