Site icon hindi.revoi.in

तेलंगाना में सत्ता मिलते ही बदलाव शुरू, सीएम रेवंत रेड्डी ने ‘प्रगति भवन’ का नाम ‘ज्योतिबा फुले प्रजा भवन’ रखा

Social Share

हैदराबाद, 7 दिसम्बर। तेलंगाना में सत्ता बदलते ही बदलाव शुरू हो गया है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री अनुमुला रेवंत रेड्डी के कार्यालय-सह-आधिकारिक-निवास ‘प्रगति भवन’ का नाम बदलकर ‘ज्योतिबा फुले प्रजा भवन’ रखा गया। रेड्डी ने खुद यह घोषणा की और कहा कि जनता से किए गए सभी वादे जल्द से जल्द पूरे किए जाएंगे।

बोले – जनता से किए गए सभी वादे जल्द से जल्द पूरे किए जाएंगे

लाल बहादुर स्टेडियम में शपथ ग्रहण करने के बाद रेवंत रेड्डी ने कहा कि ‘प्रजा दरबार’ आठ दिसम्बर को पूर्वाह्न 10 बजे ज्योतिबा फुले प्रजा भवन में आयोजित किया जाएगा। शपथ लेने के बाद रेवंत रेड्डी ने दो फाइल पर हस्ताक्षर किए। पहली छह चुनावी गारंटी लागू करने, दूसरी एक दिव्यांग महिला को नौकरी प्रदान करने से संबंधित है।

इसके पूर्व तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने एलबी स्टेडियम में आयोजित एक भव्य समारोह में कांग्रेस विधायक दल के नेता रेवंत रेड्डी मुख्यमंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। रेवंत रेड्डी के अलावा 11 कैबिनेट मंत्रियों ने भी शपथ ली।

पीएम मोदी ने सीएम रेवंत रेड्डी को दी बधाई

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेवंत रेड्डी को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी और राज्य की प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव समर्थन का आश्वासन दिया।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा, ‘तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर श्री रेवंत रेड्डी गारू को बधाई। मैं राज्य की प्रगति और इसके नागरिकों के कल्याण के लिए हरसंभव समर्थन का आश्वासन देता हूं।’

 

Exit mobile version