नई दिल्ली, 29 दिसम्बर। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में तीसरे ही दिन टीम इंडिया की एक पारी और 32 रनों से शर्मनाक पराजय के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बदलाव किया है। इस क्रम में चोटिल मोहम्मद शमी की जगह अवेश खान भारतीय टीम में शामिल होंगे।
🚨 NEWS 🚨
Avesh Khan added to India’s squad for 2nd Test.
Details 🔽 #TeamIndia | #SAvINDhttps://t.co/EsNGJAo8Vl
— BCCI (@BCCI) December 29, 2023
बीसीसीआई ने शुक्रवार को इस आशय की घोषणा की। अवेश खान तीन जनवरी से केपटाउन में प्रस्तावित दूसरे व अंतिम टेस्ट की टीम में शमी की जगह लेंगे, जिन्हें पुरुष चयन समिति ने शमी के प्रतिस्थापन के रूप में अवेश खान को नामित किया है। शमी चोट के कारण सीरीज नहीं खेल रहे हैं, लेकिन उन्हें दूसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया था।
करिअर के अंतिम टेस्ट में टीम की कप्तानी करेंगे डीन एल्गर
वहीं दूसरी तरफ अपनी विदाई सीरीज में 185 रनों की धाकड़ शतकीय पारी से ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किए गए 36 वर्षीय ओपन डीन एल्गर को दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने सम्मान प्रदान करते हुए उन्हें करिअर के अंतिम टेस्ट के लिए टीम की कप्तानी सौंप दी है। एल्गर केपटाउन टेस्ट में तेम्बा बवूमा का जगह कप्तानी संभालेंगे, जो मैच चोट लगने के कारण सेंचुरियन टेस्ट में ज्यादातर समय मैदान से बाहर रहे और टीम की एकमात्र पारी में बल्लेबाजी करने भी नहीं उतरे।
A fairytale farewell is on the cards with Dean Elgar being named South Africa's captain for the final Test against India.
Details 👇https://t.co/rMeeTYnpfD
— ICC (@ICC) December 28, 2023
उल्लेखनीय है कि एल्गर की बहुमूल्य पारी और कगिसो रबादा, व प्रथम प्रवेशी नांद्रे बर्गर सहित अन्य पेसरों ने धाकड़ गेंदबाजी के बल पर मेजबानों ने खेल के प्रत्येक विभाग में टीम इंडिया को धराशायी कर दिया। रबाडा और बर्गर, दोनों ने मैच के दौरान आपस में 14 विकेट बांटे। इनमें रबाडा ने तो पहली पारी में पांच विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी की कमर ही तोड़ दी थी, जिससे वह दूसरी पारी भी नहीं उबर सकी।
धीमी ओवर गति के लिए भारत पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना भी लगा
उसपर से कोढ़ में खाज यह कि सेंचुरियन में धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए टीम इंडिया को मैच फीस का 10 जुर्माना भी सहना पड़ा और उसके दो विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंक काट लिए गए। भारतीय टीम अब 14 अंकों के साथ डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में छठे स्थान पर खिसक गई है जबकि दक्षिण अफ्रीका शीर्ष स्थान पर है।
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (वीसी), प्रसिद्ध कृष्णा, केएस भरत (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन व अवेश खान