Site icon hindi.revoi.in

सीबीएसई 12वीं कक्षा की परीक्षा में बदलाव, बोर्ड ने जारी की संशोधित डेट शीट

Social Share

नई दिल्ली, 31 दिसम्बर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शनिवार को 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए संशोधित तिथि पत्र जारी किया। बोर्ड ने कहा कि चार अप्रैल 2023 को होने वाली परीक्षा रद कर दी गई है। अब यह परीक्षा चार अप्रैल की जगह 27 मार्च, 2023 को आयोजित की जाएगी। सीबीएसई ने जेईई मेन्स सहित प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए 12वीं कक्षा की डेट शीट तैयार की है।

सीबीएसई ने कहा, ‘यह डेट शीट लगभग 40 हजार विषयों के कॉम्बिनेशन से बचने के लिए तैयार की गई हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी भी छात्र की दो विषयों की परीक्षा एक ही तारीख पर न हो।’ सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी डेटशीट के मुताबिक, 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी।

सीबीएसई की 12वीं की परीक्षाएं 5 अप्रैल, 2023 को खत्म होंगी। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं पूर्वाह्न 10.30 बजे शुरू होंगी और दोपहर 1.30 बजे खत्म होंगी। बोर्ड ने प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया है। शेड्यूल के मुताबिक, 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाएं दो जनवरी, 2023 से शुरू होंगी।

Exit mobile version