Site icon hindi.revoi.in

कांवड़ यात्रा : दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर रूट डायवर्जन में बदलाव, अब 4 जुलाई से ही 13 दिनों रूट डायवर्ट रहेगा

Social Share

अमरोहा, 28 जून। सावन माह के दौरान कांवड़ यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर रूट डायवर्जन की तारीखों में फेरबदल किया गया है। पूर्व में प्रस्तावित आठ जुलाई की जगह अब चार से 17 जुलाई यानी 13 दिनों तक रूट डायवर्ट किया जाएगा। इसके साथ ही सावन माह के दौरान हर शुक्रवार से सोमवार शाम तक भी रूट डायवर्जन लागू रहेगा।

कांवड़ियों के लिए दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे की एक लेन खाली छोड़ी जाएगी

कावड़ यात्रियों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए ये व्यवस्थाएं हो रही हैं। इस बार सावन में कांवड़ यात्रा चार जुलाई से शुरू होगी। इसको लेकर पुलिस-प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। यात्रा में शामिल शिव भक्तों को परेशानी न हो, इसके लिए हर साल की तरह इस बार भी कांवड़ियों के लिए दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे की एक लेन खाली छोड़ी जाएगी। दूसरी ओर सिर्फ हल्के वाहन वन-वे चलेंगे।

अफसरों ने पूर्व में 8 जुलाई से हाईवे पर रूट डायवर्जन प्रस्तावित किया था

डीएम राजेश कुमार त्यागी और एसपी आदित्य लांग्हे कांवड़ मार्ग का निरीक्षण कर चुके हैं। हापुड़ व अमरोहा जिले के अफसरों ने पूर्व में आठ जुलाई से हाईवे पर रूट डायवर्जन प्रस्तावित किया था, जिसमें अब बदलाव किया गया है। आठ की जगह अब चार जुलाई से रूट डायवर्जन किया जाएगा।

पूरे सावन में हर शुक्रवार से सोमवार शाम तक भी रूट डायवर्जन लागू रहेगा

सीओ अरुण कुमार के मुताबिक चार से 17 जुलाई की शाम तक रूट डायवर्जन लागू रहेगा। इस दौरान हाईवे पर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इसके बाद सावन माह में हर शुक्रवार से सोमवार शाम तक भी रूट डायवर्जन लागू रहेगा।

इन तारीखों पर होगा रूट डायवर्जन

डायवर्जन के दौरान इन रास्तों से होकर गुजरेंगे भारी वाहन

Exit mobile version