अमरोहा, 28 जून। सावन माह के दौरान कांवड़ यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर रूट डायवर्जन की तारीखों में फेरबदल किया गया है। पूर्व में प्रस्तावित आठ जुलाई की जगह अब चार से 17 जुलाई यानी 13 दिनों तक रूट डायवर्ट किया जाएगा। इसके साथ ही सावन माह के दौरान हर शुक्रवार से सोमवार शाम तक भी रूट डायवर्जन लागू रहेगा।
कांवड़ियों के लिए दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे की एक लेन खाली छोड़ी जाएगी
कावड़ यात्रियों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए ये व्यवस्थाएं हो रही हैं। इस बार सावन में कांवड़ यात्रा चार जुलाई से शुरू होगी। इसको लेकर पुलिस-प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। यात्रा में शामिल शिव भक्तों को परेशानी न हो, इसके लिए हर साल की तरह इस बार भी कांवड़ियों के लिए दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे की एक लेन खाली छोड़ी जाएगी। दूसरी ओर सिर्फ हल्के वाहन वन-वे चलेंगे।
अफसरों ने पूर्व में 8 जुलाई से हाईवे पर रूट डायवर्जन प्रस्तावित किया था
डीएम राजेश कुमार त्यागी और एसपी आदित्य लांग्हे कांवड़ मार्ग का निरीक्षण कर चुके हैं। हापुड़ व अमरोहा जिले के अफसरों ने पूर्व में आठ जुलाई से हाईवे पर रूट डायवर्जन प्रस्तावित किया था, जिसमें अब बदलाव किया गया है। आठ की जगह अब चार जुलाई से रूट डायवर्जन किया जाएगा।
पूरे सावन में हर शुक्रवार से सोमवार शाम तक भी रूट डायवर्जन लागू रहेगा
सीओ अरुण कुमार के मुताबिक चार से 17 जुलाई की शाम तक रूट डायवर्जन लागू रहेगा। इस दौरान हाईवे पर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इसके बाद सावन माह में हर शुक्रवार से सोमवार शाम तक भी रूट डायवर्जन लागू रहेगा।
इन तारीखों पर होगा रूट डायवर्जन
- चार से 17 जुलाई तक।
- 21 से 24 जुलाई तक।
- 28 से 31 जुलाई तक।
- चार से आठ अगस्त तक।
- 11 से 14 अगस्त तक।
- 18 से 21 अगस्त तक।
- 25 से 28 अगस्त तक।
डायवर्जन के दौरान इन रास्तों से होकर गुजरेंगे भारी वाहन
- मुरादाबाद से दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को पाकबड़ा, संभल, बबराला, नरोरा से बुलंदशहर होते हुए भेजा जाएगा।
- बरेली से दिल्ली जाने वाला ट्रैफिक आंवला से शाहबाद, बिलारी, चंदौसी, बबराला से नरौरा होते हुए भेजा जाएगा।
- हापुड़ व मेरठ से गढ़ के बीच से रामपुर की ओर जाने वाले भारी वाहन गढ़ चौपला से डायवर्ट कर बुलंदशहर, डिबाई ,नरोरा, बबराला, बहजोई, चंदौसी, बिलारी से शाहबाद होते हुए रामपुर भेजे जाएंगे।
- रामपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहनों को जिला रामपुर के शाहबाद से डायवर्ट कर बिलारी, चंदौसी, बबराला, नरौरा होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा।
- चांदपुर से गजरौला होते हुए दिल्ली की ओर जाने वाले भारी-हल्के वाहनों को मंडी धनौरा थाना की बॉर्डर पुलिस चौकी रसूलपुर पर रोका जाएगा और वापस करते हुए बिजनौर, मवाना, मेरठ, गाजियाबाद होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा।
- अमरोहा से दिल्ली जाने वाला यातायात अमरोहा-मंडी धनौरा रोड से फीना, चांदपुर, बैराज, हस्तिनापुर, मेरठ मोड़ टियाला होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा।
- हसनपुर से दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को संभल, बहजोई, बबराला, नरौरा, डिबाई के बाद बुलंदशहर होते हुए आगे निकलेगा।
- संभल से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहनों को बहजोई, बबराला, नरौरा, डिबाई, बुलंदशहर होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा और कोई भी माल से लदा वाहन हसनपुर नहीं जाने दिया जाएगा।
- मेरठ से बरेली लखनऊ की ओर जाने वाले ट्रैफिक को बिजनौर, धामपुर, कांठ, मुरादाबाद होते हुए बरेली भेजा जाएगा।
- गजरौला से हसनपुर की ओर जाने वाले वाहन को गजरौला चौपला से डायवर्ट कर हाइवे होते हुए अतरासी से हसनपुर निकाला जाएगा।