नई दिल्ली, 4 जून। लोकसभा चुनाव 2024 और इस वर्षांत तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले आंध्र प्रदेश की प्रमुख क्षेत्रीय दल तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) सत्ता समीकरण साधने में लग गई है। इसी क्रम में आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने एनडीए के मुख्य घटक और केंद्र में सत्ता की अगुआई करने वाली भाजपा के साथ गठबंधन पर चर्चा करने के लिए दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
तेलंगाना चुनाव के लिए भी टीडीपी व भाजपा के बीच गठबंधन की संभावना
प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक मुलाकात चली। बैठक खत्म होने के बाद पार्टी सूत्रों ने बताया कि इस वर्ष के अंत में होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और टीडीपी के बीच चुनावी गठबंधन होने की संभावना है।
तेलुगु देशम पार्टी ने 2018 में छोड़ दिया था एनडीए गठबंधन
गौरतलब है कि चंद्रबाबू नायडू की पार्टी वर्ष 2014 तक एनडीए का हिस्सा हुआ करती थी, लेकिन आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जे के मुद्दे पर 2019 के चुनाव से पहले मार्च 2018 में उसने केंद्र में सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन छोड़ दिया था। लेकिन दोनों दलों के फिर से करीब आने का संकेत उस समय मिलने लगा, जब हाल में संपन्न पोर्ट ब्लेयर नगर निकाय चुनाव के बाद दोनों पार्टियां साथ आ गईं।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने आयोजित रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में तेलगुदेशम पार्टी के संस्थापक और अविभाजित आंध्र प्रदेश (तेलंगाना के गठन के पूर्व) के पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामाराव को उनकी जयंती पर याद किया था। एनटी रामाराव, चंद्र बाबू नायडू के श्वसुर हुआ करते थे।