Site icon hindi.revoi.in

शहीद भगत सिंह की 115वीं जयंती पर चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा किया गया

Social Share

चंडीगढ़, 28 सितम्बर। वित्तमंत्री निर्मला सीतारामण ने बुधवार को शहीद ए आजम भगत सिंह की 115वीं जयंती पर चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम बदल कर शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा किया। पिछले रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने की घोषणा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी।

निर्मला सीतारामण ने हवाई अड्डे पर आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री को धन्‍यवाद दिया और कहा, ‘चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम बदलने पर मैं गौरवान्वित महसूस कर रही हूं।’ वित्‍तमंत्री ने कहा कि शहीद भगत सिंह के सर्वोच्‍च बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। अमृतकाल में स्‍वतंत्रता सैनानियों को याद किया जा रहा है और इससे आने वाली पीढ़ी को देश के वास्‍तविक नायकों के बारे में बताने का मौका मिला है।

समारोह में पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित, हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, केंद्रीय मंत्री डॉ. विजय कुमार सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज और चंडीगढ़ से सांसद किरण खेर सहित अन्य लोग शामिल हुए।

 

पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने भी हवाई अड्डे का नाम बदलने पर प्रधानमंत्री को धन्‍यवाद दिया। उन्‍होंने इस हवाई अड्डे से वैंकुवर और टोरंटो के लिए सीधी अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानें शुरू करने की अनुमति मांगी क्‍योंकि उन शहरों में बड़ी संख्‍या में पंजाबी रहते हैं।

Exit mobile version