Site icon hindi.revoi.in

यूपी के इन जिलों में आज तेज आंधी के साथ बारिश के आसार, अलर्ट जारी

Social Share

लखनऊ, 15 अक्टूबर। यूपी में एक बार फिर मौसम ने तेजी से करवट ले ली है। सुबह शाम अब ठंडी हवाएं चलने लगी हैं और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण पाकिस्तान के पास चक्रवाती परिसंचरण बन रहा है। इसके कारण प्रदेश में 15 से 17 अक्टूबर के दौरान मौसम बदलने के आसार है। आज यानी रविवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है और अगले तीन दिनों तक इसका सिलसिला जारी रहेगा।

आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया है कि तड़ित झंझावात व वज्रपात के साथ कहीं-कहीं कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। आज यानी 15 से 16 अक्टूबर की सुबह तक बागपत, बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर, शामली और आसपास बिजली गिरने के आसार हैं। साथ ही इन जगहों पर बारिश भी हो सकती है।

वहीं, 17 अक्टूबर को भी कई जगहों पर बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है। अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज हो सकता है।

इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, बागपत, बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर, शामली और 16 से 17 अक्टूबर तक आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, बदायूं, बागपत, बहराइच, बाराबंकी, बरेली, बुलंदशहर, एटा, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, हरदोई, हाथरस, कन्नौज, कासगंज, लखीमपुर खीरी, लखनऊ मैनपुरी मथुरा पीलीभीत संभल शाहजहांपुर और सीतापुर के आसपास के इलाकों में हल्की-फुल्की बारिश होगी। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Exit mobile version