वाराणसी, 17 सितम्बर। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए चाणक्य फेलोशिप की शुरुआत की गई है। टीआईएच-आईडीएपीटी चाणक्य फेलोशिप प्रोग्राम के तहत योग्य अभ्यर्थियों को हर माह 10 हजार से लेकर 80 हजार रुपये तक की फेलोशिप दी जाएगी। चयनित छात्रों को अलग-अलग विषयों के लिए अलग-अलग फेलोशिप राशि प्रदान की जाएगी।
फेलोशिप के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू, ये है अर्हता
IIT-BHU के पदाधिकारियों ने बताया कि चाणक्य फेलोशिप के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। न्यूनतम 10 माह और अधिकतम तीन वर्ष तक छात्र-छात्राओं को ये फेलोशिप दी जाएगी। इसके लिए स्नातक, परास्नातक, पीएचडी और पोस्ट डॉक्टोरल तक के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। कॉम्प्रिहेंसिव एंड होलिस्टिक एडवांसमेंट ऑफ नेशनल नॉलेज एनालिटिक्स फेलोशिप (चाणक्य) के लिए पूरे सत्र आवेदन प्रक्रिया चलेगी।
प्रस्ताव की गुणवत्ता के आधार पर ही होगा अभ्यर्थियों का चयन
संस्थान के पदाधिकारियों ने बताया कि चाणक्य फेलोशिप प्रोग्राम के अंतर्गत डाटा एनालिटिक्स एंड प्रिडिक्टिव टेक्नोलॉजी यानी कि भविष्य की तकनीकि पर काम करना होगा। चयन के लिए प्रस्ताव बनाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के साथ ही अपलोड करना होगा। प्रस्ताव की गुणवत्ता के आधार पर ही अभ्यर्थियों का चयन होगा। चयनित अभ्यर्थियों को अपना प्रपोजल मूल्यांकन समिति के सामने प्रस्तुत करना होगा।
चयनित छात्रों को इन क्षेत्रों में करना होगा काम
उन्होंने बताया कि चयनित छात्र-छात्राओं को IIT-BHU के एकेडमिक और रिसर्च डेवलपमेंट सेक्शन में काम करना होगा। इन्हें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, दूरसंचार, विद्युत, रक्षा, सड़क परिवहन व राजमार्ग जैसे प्रमुख क्षेत्रों के प्रोजेक्ट पर काम करना होगा। इन छात्रों को लीडरशिप का मौका भी प्रदान किया जाएगा। फेलोशिप के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरे सत्र चलेगी। माह के अंत में आए आवेदनों की कट ऑफ लिस्ट तैयार की जाएगी।
फेलोशिप में मिलेगी अलग-अलग राशि
चाणक्य फेलोशिप के लिए चयनित बीटेक के छात्रों को 10 माह तक 10,000 और एमटेक के छात्रों को एक वर्ष तक 12,400 रुपये फेलोशिप मिलेगी। वहीं, पीएचडी में जेआरएफ को तीन वर्षों तक 37,000 और एसआरएफ को 42,000 रुपये फेलोशिप मिलेगी। इसके साथ ही पोस्ट डॉक्टोरल फेलो को 80,000 रुपये प्रति माह मिलेंगे। पोस्ट डॉक्टोरल फेलो को छह से 24 माह के लिए फेलोशिप प्रदान की जाएगी।