Site icon hindi.revoi.in

जूनियर हॉकी विश्व कप : चैंपियन भारत और उपजेता बेल्जियम की क्वार्टर फाइनल में ही भिड़ंत

Social Share

भुवनेश्वर, 29 नवंबर। मौजूदा चैंपियन भारत एवं उपजेता बेल्जियम की टीमें यहां कलिंगा स्टेडियम में चल रही एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में ही आमने-सामने पड़ गई हैं।

पूल बी में भारतीय टीम 2 जीत के साथ दूसरे स्थान पर रही

भारत ने अपने तीसरे व अंतिम लीग मुकाबले में पोलैंड को 8-2 से शिकस्त दी और दूसरी जीत के साथ छह अंक लेकर पूल बी में दूसरे स्थान पर रहते हुए अंतिम आठ का सफर तय किया। अजेय फ्रांसीसी टीम इस ग्रुप में पूरे नौ अंक लेकर पहले स्थान पर रही। उसने अपने अंतिम मैच में कनाडा को  11-1 से रौंदा।

ड्रैग फ्लिकर संजय अब तक कर चुके हैं 8 गोल

पौलेंड के खिलाफ एकतरफा जीत में भारत के लिए ड्रैग फ्लिकर संजय,ए. सुदीप और अरिजीत ने दो-दो गोल किए जबकि शारदानंद और उत्तम सिंह ने एक-एक गोल किया। भारत ने तीन पूल मैचों में कुल 25 गोल किए। इनमें शॉर्ट कॉर्नर विशेषज्ञ संजय ने अब तक सबसे ज्यादा आठ गोल दागे हैं। भारत के खिलाफ अब तक आठ गोल हुए हैं।

भारत बनाम बेल्जियम मुकाबला एक दिसंबर को

भारत और पूल ए के विजेता बेल्जियम की क्वार्टर फाइनल में टक्कर एक दिसंबर को होगी। उसी दिन अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में जर्मनी (पूल डी विजेता) की स्पेन (पूल सी उपजेता), नेदरलैंड्स (पूल सी विजेता) की अर्जेंटीना (पूल डी उपजेता) और फ्रांस (पूल बी विजेता) की मलेशिया (पूल ए उपजेता) से मुलाकात होगी।

पाकिस्तानी टीम नौवें से 16वें स्थान के वर्गीकरण मैच खेलेगी

इस बीच क्वार्टर फाइनल में जगह नहीं बना सकीं ऑठ टीमें सोमवार के अवकाश के बाद मंगलवार को नौवें से 16वें स्थान के निर्धारण के लिए वर्गीकरण मुकाबले खेलेंगी। इनमें दक्षिण अफ्रीका बनाम कनाडा, पोलैंड बनाम चिली, दक्षिण कोरिया बनाम मिस्र और पाकिस्तान बनाम अमेरिका टक्कर होगी।

Exit mobile version