Site icon hindi.revoi.in

यूएस ओपन टेनिस : चैम्पियन सबालेंका उपाधि रक्षा में सफल, फाइनल में एनिसिमोवा सीधे सेटों में परास्त

Social Share

 न्यूयॉर्क, 7 सितम्बर। WTA टूर में नंबर एक रैंकिंग पर काबिज गत चैम्पियन एरिना सबालेंका ने यहां फ्लशिंग मेडोज के हार्ड कोर्ट पर अपनी श्रेष्ठता कायम रखी और अमेरिका की अमांडा एनिसिमोवा को सीधे सेटों में हराकर यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट की महिला एकल उपाधि बचाने में सफल रहीं।

बेलारूसवासी एरिना ने करिअर की चौथी मेजर उपाधि जीती

आर्थर एश स्टेडियम कोर्ट पर भारतीय समयानुसार शनिवार को मध्यरात्रि बाद खेले गए मैच में 27 वर्षीय सबालेंका जब खिताब से दो अंक दूर थीं, तब उन्होंने एक आसान ओवरहेड स्मैश नेट में उलझा दिया, जिससे आठवीं वरीय एनिसिमोवा को ब्रेक का मौका मिल गया।

फिलहाल यहां लगातार तीसरा फाइनल खेल रहीं बेलारूसवासी सबालेंका ने धैर्य बनाए रखा और एक घंटा 34 मिनट में 6-3, 7-6 (3) की जीत से करिअर का चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही उन्होंने इस वर्ष ऑस्ट्रेलियाई ओपन और फ्रेंच ओपन फाइनल में अमेरिकी खिलाड़ियों से मिली हार की पीड़ा भी खत्म कर दी।

सबालेंका ने उपाधि जीतने के साथ ही कोर्ट पर अपना रैकेट गिराया और मुस्कान बिखेर दी। उन पर भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा था क्योंकि एक बार उनके मन में संदेह पैदा हो गया था। उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘मेरे मन में शक घर कर गया था, लेकिन इसके बाद मैं पलटी और मैंने गहरी सांस ली। मैंने खुद से कहा कि चलो ठीक है ऐसा होता है। यह बीती बात है और अब अगले अंक पर ध्यान दो।’

सेरेना के बाद यहां खिताब बचाने वाली पहली खिलाड़ी बनीं सबालेंका

वर्ष 2023 की उपजेता सबालेंका पिछले 11 वर्षों में पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने अमेरिकी ओपन में अपने खिताब का बचाव किया। उनसे पहले यह कारनामा सेरेना विलियम्स ने किया था। वह 2012 से लेकर 2014 तक लगातार तीन बार चैंपियन बनी थीं।

एनिसिमोवा लगातार दूसरे मेजर फाइनल में परास्त

वहीं 24 वर्षीय अमांडा को लगातार दूसरे ग्रैंड स्लैम फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। वह जुलाई में विंबलडन फाइनल में पोलिश स्टार इगा स्वियाटेक से हार गई थीं। उस मैच में अमांडा एक भी गेम नहीं जीत पाई थीं। हालांकि एनिसिमोवा ने यहां क्वार्टरफाइनल में इगा के खिलाफ जीत से उस हार का हिसाब चुकाया और सेमीफाइनल में भी उन्होंने पहला सेट गंवाने के बाद चार बार की ग्रैंड स्लैम विजेता नाओमी ओसाका के खिलाफ  जबर्दस्त वापसी की थी। लेकिन फाइनल में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद वह अवसरों का फायदा नहीं उठा सकीं।

उपजेता के तौर पर ढाई लाख डॉलर की राशि जीतने वालींअमांडा ने सबालेंका की तारीफ करते हुए कहा, ‘मैं वास्तव में उनकी बहुत प्रशंसा करती हूं। वह कड़ी मेहनत करती हैं और इसीलिए आज इस मुकाम पर हैं। मुझे भी मौके मिले थे, लेकिन मैं उन्हें नहीं भुना सकी।’

सबालेंका ने हार्ड कोर्ट पर जीते हैं अपने चारों मेजर खिताब

खूबसूरत ट्रॉफी के साथ पांच लाख डॉलर का विजेता चेक ग्रहण करने वालीं सबालेंका की बात करें तो उन्होंने अपनी सभी चारों ग्रैंड स्लैम खिताब हार्ड कोर्ट पर जीते हैं। यूएस ओपन के पहले वह वर्ष 2023 व 2024 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीत चुकी हैं। इस जीत के साथ ही वह 2006 में जस्टिन हेना हेनिन के बाद एक सत्र में तीन प्रमुख फाइनल हारने वाली पहली महिला बनने से भी बच गईं। दरअसल, सबालेंका मेलबर्न पार्क में मैडिसन कीज तथा रोलां-गैरों में कोको गॉफ से हार गई थीं। शनिवार को उनके दिमाग में दोनों हार की तस्वीर भी बनी हुई थी।

उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई ओपन के बाद मैंने सोचा कि सही यही होगा कि इसे भूलकर आगे बढ़ जाऊं। लेकिन फिर फ्रेंच ओपन में भी यही हुआ। मैंने उन फाइनल को देखा और मैं हार का यह सिलसिला तोड़ने के लिए प्रतिबद्ध थी और मुझे खुशी है कि मैं इसमें सफल रही।’

गत चैम्पियन सिनर व अल्काराज में पुरुष एकल फाइनल आज

इस बीच एटीपी रैंकिंग में शीर्ष क्रम के दो सितारे – गत चैम्पियन यानिक सिनर और पूर्व विजेता कार्लोस अल्काराज रविवार की रात पुरुष एकल खिताब के लिए एक-दूसरे से टकराने के लिए तैयार हैं। इस वर्ष यह लगातार तीसरा अवसर होगा, जब ये दोनों स्टार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगे।

लगातार तीसरे मेजर फाइनल में सिनर-कार्लोस की टक्कर

पांचवें ग्रैंड स्लैम खिताब के लिए प्रयासरत इटली के 24 वर्षीय स्टार सिनर का यह लगातार पांचवां मेजर फाइनल है, जिसकी शुरुआत उन्होंने पिछले वर्ष अमेरिकी ओपन में खिताबी जीत से की थी। उसके बाद इस वर्ष उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपन उपाधि बचाई। फिर फ्रेंच ओपन फाइनल में 22 वर्षीय स्पेनिश कद्दावर अल्काराज से हारे और विंबलडन फाइनल में अल्काराज को खिताबी हैट्रिक से रोकने के साथ पहली बार चर्च रोड के बादशाह बने। वहीं वर्ष 2022 में भी यहां उपाधि जीत चुके अल्काराज अपना छठा मेजर खिताब जीतने का प्रयास करेंगे

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप भी फाइनल देखने पहुंच सकते हैं

अब फाइनल का परिणाम जो भी हो, यह सुनिश्चित है कि यह जोड़ी लगातार आठवीं ग्रैंड स्लैम ट्रॉफी को साझा करेगी और पिछली 13 में से 10 पर कब्जा करेगी। इस मैच से नंबर एक रैंकिंग का भी फैसला होगा। वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इस मैच को देखने के लिए आ सकते हैं।

Exit mobile version